भोजपुरी सिनेमा का कद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां आज केवल उत्तर प्रदेश और बिहार की भोजपुरी भाषी अभिनेत्रियां ही काम नहीं कर रही हैं। बल्कि, बॉलीवुड, टीवी और साउथ एक्ट्रेस के साथ नई रील स्टार वाली अभिनेत्रियां भी यहां काम करने के लिए आगे बढ़ रही हैं। जहां भोजपुरी पर अश्लीलता की मुहर लगती रही है वहीं, सभी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का इंटरेस्ट भोजपुरी की ओर बढ़ता दिख रहा है। हाल ही में देखने के लिए मिला है कि टीवी का जाना पहचाना नाम आकांक्षा पुरी ने खेसारी लाल की फिल्म और म्यूजिक वीडियो से भोजपुरी में एंट्री मारी। इसी बीच अब राजस्थान की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस मिथिला पुरोहित ने भी कमाल कर दिखाया है। उनकी पहली भी फिल्म रिलीज होते ही छा गई है। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

दरअसल, टीवी इंडस्ट्री में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस मिथिला पुरोहित की पहली भोजपुरी फिल्म ‘मर्यादा सात फेरों की’ रिलीज हुई है, जिसे हाल ही में Zee Biscope चैनल पर रिलीज किया गया। इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। जिस तरह से लोगों ने मिथिला पर टीवी सीरियल्स के लिए प्यार लुटाया था उससे कहीं ज्यादा प्यार उन्हें भोजपुरी के दर्शकों से मिल रहा है। उन्होंने भोजपुरी में काम करने को लेकर कहा कि उन्हें इस इंडस्ट्री में काम करके बहुत अच्छा लगा। उनका शानदार अनुभव रहा। फिल्म में उनके साथ भोजपुरी स्टार यश कुमार मिश्रा हैं। उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर मिथिला ने कहा कि वो काफी सपोर्टिव थे। ये एक अच्छा अनुभव रहा है। फिल्म की टीम ने उनके साथ अच्छे तरीके से सहयोग किया।

राजस्थान से रखती हैं ताल्लुक मिथिला पुरोहित

अब वहीं, मिथिला पुरोहित के बारे में बात की जाए तो वो राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी इमेजिन टीवी के सीरियल ‘मी आजी और साहब’ से की थी। इसके बाद वो सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ और ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके अभिनय की सभी ने खूब तारीफ की थी। यहां से उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। इसके अलावा मिथिला ने कई फिल्मों भी काम किया है। उन्होंने दो पंजाबी फिल्म ‘वेख बराता चालिया’ और ‘मिस्टर और मिसेज 420’ में भी काम किया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस की जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्मे एमएक्स प्लेयर पर हिंदी वेब सीरीज भी आने वाली है, जिसके बारे में जल्द ही ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा।

बचपन से ही है एक्टिंग का शौक

आपको बता दें कि मिथिला पुरोहित को बचपन से ही एक्टिंग का शौक है। उन्होंने अपनी भोजपुरी फिल्म ‘मर्यादा सात फेरों की’ का पोस्टर शेयर कर इंस्टाग्राम पर इसके बारे में जानकारी शेयर की थी। उन्होंने इसमें लिखा था, ‘मैं स्कूल के दिनों से ही एक आर्टिस्ट हूं और कॉलेज में थिएटर ग्रुप के साथ काम भी किया है। मैंने हमेशा से कड़ी मेहनत की है और मैं बेहद खुश हूं कि मुझे मेरी मेहनत के लिए हमेशा सराहा गया है। मैं आगे भी पूरी लगन और भी ज्यादा मेहनत के साथ काम करूंगी। मुझे मेरी जिंदगी में कुछ बड़ा करना है। मैं परिवार, दोस्तों फैंस और वेल विशर्स समेत फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू का धन्यवाद करती हूं। ढेर सारा प्यार।’

कैसी है मिथिला पुरोहित की फिल्म?

बहरहाल, अगर टीवी एक्ट्रेस मिथिला पुरोहित की फिल्म ‘मर्यादा सात फेरों की’ की बात की जाए तो ये एक धार्मिक फिल्म है, जिसमें हिंदू धर्म के रीति रिवाजों में सात फेरों के महत्व को बताया गया है। एक्ट्रेस इस फिल्म को लेकर कहती हैं कि ऐसी मूवी लाने का उनका उद्देश्य है कि आज की युवा पीढ़ियों को सात फेरों के महत्व और रिश्तों के मर्यादा को बताना है ताकि वो अपने जीवन में बदलाव लेकर आएं। इसके निर्माता कुणाल किशोर हैं और डायरेक्टर विष्णु शंकर बेलू हैं।

TV Adda: सगाई टूटने का दर्द झेला, 10 बार दुल्हन बनीं! अब प्रेग्नेंट हैं ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस, छोड़ा शो