भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह एक बड़ा नाम हैं। उनकी फैन फॉलोइंग ना केवल इंडिया में बल्कि देशभर में है। पवन सिंह अपनी गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में लोहा मनवाया है। एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफल रहे हैं लेकिन, पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। पहली पत्नी नीलम देवी ने शादी के एक साल बाद ही सुसाइड कर लिया था। फिर अक्षरा सिंह के साथ वो रिलेशनशिप रहे मगर इसका अंत भी बुरा हुआ। दूसरी शादी ज्योति सिंह से की तो कुछ समय के बाद विवाद शुरू हो गया और तलाक की नौबत आ गई। फिर जैसे-तैसे बात बनी कुछ समय साथ रहे फिर से बवाल खड़ा हो गया। ज्योति की एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रहा है, जिसमें वो पवन सिंह की तीसरी शादी की बात कर रही हैं। फिर एक नाम बबिता मिश्रा का सामने आ रहा है कि उनकी वजह से एक्टर का बसा बसाया घर बर्बाद हो रहा है, जिसक जनसत्ता पुष्टि नहीं करता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं बबिता मिश्रा कौन हैं।

दरअसल, यूट्यूब पर ज्योति सिंह की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें वो ‘अंकल’ कहकर किसी से पवन सिंह संग अपने रिश्ते पर बात कर रही हैं। इसमें काफी कुछ बातें होती हैं। लेकिन गौर करने वाली बात रहती है कि इसमें ‘अंकल’, जो होते हैं वो कहते हैं कि बबिता मिश्रा, पवन सिंह पर हावी हैं। बवाल मचा रखी हैं। उनकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो रही है। वो डिप्रेशन में हैं। वो पवन सिंह और ज्योति के बीच में आ रही है। इस पर ज्योति कहती हैं, ‘वो बच्चे तो है नहीं। अपने चीजें संभाल सकते हैं। जब उनको पता है कि ज्योति के साथ रहने से चीजें सही हो सकती है तो क्यों नहीं कर रहे हैं वो ये काम। सारी दुनिया वो चलाते हैं। अपने लिए फैसला क्यों नहीं ले रहे हैं? क्यों अपना रिश्ता नहीं बचा रहे हैं?’

Babita Mishra Post

कौन हैं बबिता मिश्रा?

अब अगर बबिता मिश्रा के बारे में बात की जाए तो वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 60 हजार फॉलोअर्स हैं। उनकी बायो के अनुसार, वो ब्यूटी इंटरनेशनल का इंडिया फेस रह चुकी हैं। इतना ही नहीं, वो मिसेज बिहार की ब्रैंड एंबेसडर भी रह चुकी हैं। वो एक लोक गायिका और रिपोर्टर भी हैं। वो यट्यूब पर देसवा न्यूज नाम से एक चैनल भी चलाती हैं।

Babita mishra Post

आपको बता दें कि हाल ही में बबिता ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की थी। इसमें दावा किया था कि ज्योति सिंह का साथ देने की वजह से पवन सिंह के निर्देश पर उनकी टीम के सदस्यों द्वारा उनकी गाड़ी को रोक कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने पोस्ट में सवाल भी उठाया था कि क्या सच का साथ देना इतना मुश्किल है? इसके साथ ही एक पोस्ट उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पवन सिंह के शिरकत करने के बाद शेयर किया था। इसमें दावा किया है कि पवन ने चुनाव जीतने के लिए पत्नी का इस्तेमाल किया है। हालांकि, अब इन बातों में कितनी सच्चाई है और कॉल रिकॉर्डिंग की जनसत्ता पुष्टि नहीं करता है। इस पर अभी ज्योति सिंह और पवन सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है।