Bhojpuri Adda: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू के नाम में जरूर अकेला लगा है मगर वो अकेले नहीं हैं बल्कि उनकी एक खूबसूरत पत्नी हैं जिसका नाम शिवानी है। कौन हैं शिवानी और अरविंद अकेला कल्लू से कैसे उनकी मुलाकात हुई थी, कहां दोनों ने 7 फेरे लिए इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देंगे।

भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी पांडे से शादी की है। अरविंद भले ही चकाचौंध भरी फिल्मी जिंदगी जीते हैं मगर उनकी वाइफ इन सबसे दूर हैं। शिवानी एक साधारण परिवार से हैं और अरविंद के माता-पिता ने अपनी बहू के रूप में शिवानी को चुना था। अरविंद और शिवानी ने माता-पिता की मर्जी से अरेंज मैरिज की है। शिवानी पांडे यूपी के मऊ जिला के सवनी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम संतोष पांडे और माता का नाम नीलम पांडे है। शिवानी के पिता संतोष पांडे एक मिडिल क्लास बिजनेस परिवार से हैं। शिवानी ने काशी विद्यापीठ से बीकॉम की पढ़ाई की है।

अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए कल्लू ने कहा था कि उनकी पत्नी फिल्मी दुनिया से दूर ही रहती हैं। कल्लू ने वाराणसी में शिवानी से शादी की है और उनका कहना है कि शादी के लिए काशी विश्वनाथ से पावन धरती दूसरी नहीं हो सकती है। कल्लू ने बताया कि वो सिंपल तरीके से शादी करना चाहते थे इसलिए शादी की जानकारी पहले से उन्होंने नहीं दी थी।

शिवानी अक्सर सोशल मीडिया पर पति के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वो देखने में बेहद खूबसूरत हैं और लोगों को अरविंद और शिवानी भाभी की जोड़ी खूब पसंद आती है। फैन्स दोनों पर खूब प्यार लुटाते हैं।