बॉलीवुड हो या फिर साउथ, एक्टर्स के प्यार के किस्से और लिंकअप की खबरें खूब रहती हैं। वहीं, भोजपुरी स्टार्स भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। कभी किसी शादीशुदा एक्टर का नाम एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है तो कभी अभिनेत्री का नाम को-एक्टर से। इसी कड़ी में सबसे चर्चित अभिनेता पवन सिंह रहे हैं, जिनका नाम एक नहीं बल्कि कइयों एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। इतना ही नहीं वो रियल लाइफ में दो शादियां भी कर चुके हैं। दूसरी शादी टूटते-टूटते बची है। एक समय पर पवन सिंह और एक्ट्रेस रानी चटर्जी के अफेयर की चर्चा खूब रही थी। इसी बीच अब रानी ने सालों बाद इस पर चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, भोजपुरी की लेडी सिंघम कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में एबीपी के ईएनटी लाइव से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ और करियर पर बात की। इस बीच उनसे पवन सिंह के साथ उनके लिंकअप और रिलेशनशिप रूमर्स को लेकर भी सवाल किया गया। भोजपुरी एक्ट्रेस ने बेबाकी के साथ इस पर रिएक्शन दिया और कहा कि एक समय था जब दोनों फोन पर बातें किया करते थे। इसे देखते हुए उनकी मां ने पावरस्टार को हिदायत तक दे दी थी।
पवन सिंह और रानी फोन पर करते थे बात
इंटरव्यू में रानी ने पवन सिंह के रिलेशनशिप रूमर्स पर कहा कि एक समय था जब वो और पवन सिंह अच्छे दोस्त हुआ करते थे। एक फिल्म में साथ काम भी किया था। इस बीच जब दोस्ती हो गई तो वो दोनों फोन पर बातें किया करते थे। उनकी और पवन सिंह की दो-तीन महीने की दोस्ती थी। उस समय दोनों की ही उम्र काफी कम थी तो फोन के अलावा उनकी बात आगे बढ़ी नहीं। उन दिनों रानी 18-19 साल की थीं।
मां ने दी थी पवन सिंह को हिदायत
इसके साथ ही रानी ने आगे बताया कि जब उनकी मां को पता चला कि वो पवन सिंह से फोन पर बातें करती हैं तो उन्हें ये पसंद नहीं आया और उन्होंने पवन सिंह को हिदायत दे दी कि वो उनकी बेटी के साथ बात ना करें और कोई जरूरत नहीं है। वहीं, पवन सिंह जहां पर भी थे तो वो उनकी बातों पर फोन पर ही रिएक्ट कर गए थे। रानी रूमर्स को लेकर कहती हैं कि जो उन्होंने बात की इस पर कोई बात नहीं हुई लेकिन जब उनकी मां ने पवन को फोन कर दिया तो ये अफवाह फैल गई। यहां से उनकी रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हो गई।
बिना नाम लिए भोजपुरी एक्टर पर लगाए थे आरोप
मालूम हो कि रानी चटर्जी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में लव स्टोरी को लेकर खुलासा किया था कि वो एक भोजपुरी एक्टर के साथ दो महीने के लिए रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने उस पर मारपीट और ड्रिंक करने का भी आरोप लगाया था हालांकि, इस दौरान रानी ने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन, फैंस ने पवन सिंह के साथ उनका नाम लिंकअप करना शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि रानी चटर्जी और पवन सिंह ने साथ में भोजपुरी फिल्म ‘देवरा बड़ा सतावेला’ में काम किया था। इसमें उनके अलावा मोनालिसा, चिंटू पांडे और रवि किशन भी अहम भूमिका में थे।
प्यार में धोखा खा चुकी हैं रानी चटर्जी
रानी चटर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। दो साल पहले एक्ट्रेस ने टीवी एक्टर मनदीप बामरा संग अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था। उस समय एक्ट्रेस ने बताया था कि वो जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध जाएंगी हालांकि, डिस्टेंस रिलेशनशिप होने के नाते उनका ब्रेकअप हो गया था और इसी के साथ ही उनकी शादी भी टूट गई थी। इस खबर से फैंस को बड़ा झटका लगा था। वहीं, रानी को भी ब्रेकअप से उबरने में काफी वक्त लगा था।