भोजपुरी स्टार एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) और मोनालिसा (Monalisa) की जोड़ी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटोज-वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। दोनों बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। इनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत लेती है। ऐसे में अब विक्रांत ने बताया कि वो फिल्मों में रोमांटिक सीन कैसे करते हैं और इसके लिए पत्नी मोनालिसा की परमिशन लेते हैं?
दरअसल, विक्रांत सिंह राजपूत ने एक इंटरव्यू में मोनालिसा के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था, ‘मोनालिसा मेरी मम्मी बहन के साथ ज्यादा घुली-मिली रहती हैं और मैं उनकी फैमिली के साथ रहता हूं।’ इसके साथ ही एक्टर ने फिल्मों में रोमांटिक सीन और पोस्ट को शेयर करने को लेकर कहा था, ‘एक कमाल की बात बताऊं। ये सब मोनालिसा ही मुझे बनाकर देती हैं। मोनालिसा ही मुझे खुद कहती हैं कि ये सब सोशल मीडिया पर शेयर करूं। क्योंकि वो जानती हैं कि मैं कौन हूं। उन्होंने भी फिल्में की है। हम रील और रियल अलग-अलग चलते हैं। आप अच्छा काम करते हो तो दुनिया को लगना चाहिए। लोगों को दिखना चाहिए कि आप उनके साथ भी ऐसा करते हैं।’
रोमांटिक सीन्स पर मोनालिसा का रिएक्शन
इसके साथ ही भोजपुरी स्टार ने फिल्मों में रोमांटिक सीन पर पत्नी मोनालिसा के रिएक्शन को लेकर कहा, ‘जब हम किसी को प्यार करते हैं और किसी के साथ रहते हैं तो एक होता है कि अपने आपको बहलाना कि यार कोई नहीं बंदा तो अपना है। कोई नहीं बंदा काम पर गया है। शूटिंग करेगा आ जाएगा। कहीं ना कहीं उनको भी पता है कि 24 घंटे तो मेरे साथ ही रहना है। नहीं तो आप इतनी लंबी जर्नी तय नहीं कर सकते हो। आज हम 12-15 साल से साथ हैं तो वो कहीं ना कहीं आप रील और रियल को अलग रखे हुए हैं और वो मुझे इसमें सपोर्ट करती हैं और मैं उन्हें। इस चीज पर हम ज्यादा डिस्कसन नहीं करते हैं। जब भी टाइम मिलता है तो बस एक-दूससे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं।’
2017 में ‘बिग बॉस’ के घर में की थी शादी
आपको बता दें कि मोनालिसा और विक्रांत सिंह की शादी को 6 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। इनकी जोड़ी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं। उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। भोजपुरी फिल्म ‘अलबेला दुल्हा’ के सेट पर इनके बीच नजदीकियां आई थी, जिसके बाद दोनों को प्यार हो गया था और ‘बिग बॉस’ के घर में 2017 में दोनों ने शादी करके सुर्खियां बटोरी थी।
विक्रांत और मोनालिसा का वर्कफ्रंट
इसके अलावा अगर विक्रांत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर रहे हैं। आखिरी बार उन्हें ‘ससुराल का गुलाम’ और ‘हानिकारक मेहरारू’ में देखा गया था। इसके साथ ही उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं। विक्रांत टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। इसमें ‘विद्या’ जैसे शो का नाम शामिल है। वहीं, मोनालिसा की बात की जाए तो वो भोजपुरी से दूर टीवी और ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं।