Saas Ka Mooh Kala Bahu Ka Bolbala Trailer: काजल राघवानी की नई भोजपुरी फिल्म ‘सास का मुंह काला बहू का बोलबाला’ का ट्रेलर आ गया है। इस फिल्म में सास-बहू की नोंक-झोंक दिखाई जाएगी। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक दहेज लोभी लालची सास को बहू सबक सिखाती है और जवाब देने के लिए अपनी कमर कस लेती है। इस फिल्म में काजल राघवानी के साथ मशहूर एक्टर गौरव झा हैं। काजल और गौरव की जोड़ी खूब पसंद की जाती है। वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रस्तुत फिल्म सास का मुंह काला बहू का बोलबाला का ट्रेलर यूट्यूब चैनल इंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है। इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण प्रदीप सिंह, विनय सिंह और प्रतीक सिंह ने किया है। सास का मुंह काला बहू का बोलबाला का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है।
काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म सास का मुंह काला बहू का बोलबाला एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। ट्रेलर 4 मिनट 17 सेकेंड का है जो खूब मजेदार है। ट्रेलर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है। सास बहू की ये तकरार आपको हर घर की कहानी लगेगी। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सीन मनोरंजन करने के लिए काफी हैं। अपनी इस लेटेस्ट फिल्म के लिए काजल राघवानी ने कहा कि ये बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है, महिला प्रधान होते हुए भी इससे सभी रिलेट करेंगे और सभी वर्ग के लोगों को ये फिल्म देखनी चाहिए। काजल ने बताया कि वो लीड रोल निभा रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि उनका काम लोगों को पसंद आएगा।
भोजपुरी फिल्म सास का मुंह काला बहू का बोलबाला में काजल राघवानी और गौरव झा की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया गया है।
यहां देखिए भोजपुरी फिल्म सास का मुंह काला बहू का बोलबाला का ट्रेलर
भोजपुरी फिल्म सास का मुंह काला बहू का बोलबाला में गौरव झा और काजल राघवानी के अलावा प्रियंवदा पांडेय, प्रकाश जैश, गोपाल चौहान, ललित उपाध्याय, रिंकू भारती, श्वेता वर्मा, रोहित सिंह मटरू, के.के गोस्वामी, प्रेम दुबे और विद्या सिंह जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं। फिल्म की कहानी और गाने अरबिंद तिवारी ने लिखी है। फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने दिया है। भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं और कमेंट करके कह रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।