भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो पर्सनल लाइफ के अलावा फिटनेस गोल्स भी देती हैं। इन सबके बीच फिटनेस क्वीन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो भोजपुरी के फेमस विलेन संग फेरे लेते हुए नजर आ रही हैं। वो इस फोटो के सामने आने के बाद अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

दरअसल, रानी चटर्जी की वेडिंग फोटोज रियल नहीं है बल्कि रील की है। वो इन दिनों भोजपुरी फिल्म ‘दीदी नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके सेट से एक्ट्रेस की शादी की फोटोज सामने आई हैं, जिसमें उनकी वेडिंग सीक्वेंस है। इस सीक्वेंस को भोजपुरी के जाने-माने विलेन देव सिंह के साथ शूट किया गया है। इसमें एक्ट्रेस गले में वरमाला और मांग में सिंदूर लगाए दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। दोनों के बीच केमिस्ट्री एकदम रियल वाली लग रही है।

Rani chatterjee And Dev Singh Pics

पहली बार दिखेगी देव सिंह संग रानी चटर्जी की केमिस्ट्री

रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘दीदी नंबर 1’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके निर्माता संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल हैं। वहीं, डायरेक्शन की कमान प्रवीण कुमार गुड्डरी ने संभाली है। इस फिल्म की कहानी को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी कहानी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई है। इसके जरिए पहली बार रानी चटर्जी और देव सिंह स्क्रीन पर कपल गोल्स देते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में एक विलेन और एक्ट्रेस की बतौर लीड केमिस्ट्री देखते ही बनने वाली है। फिल्म को लेकर देव सिंह और रानी चटर्जी दोनों ही एक्साइटेड हैं।

अगर फिल्म में बाकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें देव सिंह और रानी चटर्जी के साथ आर्यन बाबू, अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, कबीर ईशु और श्रद्धा नवल मुख्य भूमिका में हैं।

टूट चुकी रानी की शादी

गौरतलब है कि रानी चटर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पहले भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं। एक्ट्रेस प्यार में धोखा खा चुकी हैं। वो मनदीप बामरा को डेट कर रही थीं और उनसे शादी करना चाहती थीं लेकिन, इन सबके बीच एक दिन दोनों अलग हो गए, जो कि उनके फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस के लिए भी बड़ा झटका था। इस ब्रेकअप से उबरने में एक्ट्रेस को टाइम लग गया था। हालांकि, अब वो इससे दूर हैं और अपने काम पर ध्यान दे रही हैं।