भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी बॉय और एक्शन हीरो प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) इंडस्ट्री के ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने कान्स तक में भोजपुरी का लोहा मनवाया। उनकी फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। इसकी लोगों ने खूब सराहना भी की थी। फिल्म ने थिएटर्स में भी गर्दा उड़ाया था। ऐसे में अब प्रदीप पांडे चिंटू अपनी एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो एक नहीं बल्कि दो एक्ट्रेस संग रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। फैंस उनकी इस रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘चिंटू की दुल्हनिया’ है।
भोजपुरी फिल्म ‘चिंटू की दुल्हनिया’ में प्रदीप पांडे चिंटू एक नहीं बल्कि दो एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। बताया जा रहा है कि इस मूवी का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है। फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं।
फ़िल्म ‘चिंटू की दुल्हनिया’ की कहानी की बात की जाए तो ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रोमांस और दमदार एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है। इस फिल्म में भोजपूरी की संस्कृति और परंपरा को दिखाया गया है, जिसे लंबे समय के बाद दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर एक्सपीरियंस करेंगे। जहां बॉलीवुड में ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई वहीं, अब भोजपुरी में भी हॉरर फिल्म ‘चिंटू की दुल्हनिया’ बनाई गई है। ऐसे में भोजपुरी में भी हॉरर का कमाल देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें देखना दिलचस्प होगा कि ‘चिंटू की दुल्हनिया’ के रूप में यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी में से किसने अधिक आकर्षित किया है।
हॉरर फिल्म ‘चिंटू की दुल्हनिया’ का निर्माण जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। इसके निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, देव सिंह, प्रमोद माउथो , राम सुजान सिंह, मनोज द्विवेदी, महेश आचार्या, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, रश्मि शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्णा कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष कुमार और अंकित चौहान जैसे कलाकार अहम रोल में हैं। इसके राइटर वीरू ठाकुर हैं। फ़िल्म के निर्देशन की कमान चंदन सिंह ने संभाला है।