भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। पिछले साली वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। मामला कोर्ट तक में तलाक के लिए चला गया था। हालांकि, जैसे-तैसे इनके बीच सुलह हुई थी। फिर ज्योति सिंह पति एक्टर के साथ रहने लगीं और उनके लिए चुनाव प्रचार में भी गई थीं। माना जा रहा था सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन, इसी बीच अब एक बार फिर से दोनों के बीच अनबन की बात सामने आ रही है। इतना ही नहीं, पवन सिंह को लेकर चर्चा है कि वो तीसरी शादी करने वाले हैं। इसका जिक्र उनकी वाइफ ज्योति ने भी किया है। उनकी एक ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, यूट्यूब पर पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह की एक कॉल रिकॉर्डिंग को खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें वो किसी से बात कर रही हैं और कोई पवन सिंह के साथ उनका पैचअप करवाने की बात कर रहा है। इसमें एक शख्स ज्योति से कहता है, ‘पवन सिंह खुद बेटे के लिए ललाइत थे।’ इस पर पवन सिंह की वाइफ कहती हैं, ‘जब ललाए थे तो क्यों तलाक दे रहे है। जब बीवी शौक और बच्चे के लिए ललाए हैं तो क्यों तलाक दे रहे हैं बताइए ना आप? क्यों नहीं ढंग से रह रहे हैं? हम तो अभी बैठे हुए हैं ना घर पर। आप ये बताइए कि जब वो इंसान मेरे साथ रहना ही नहीं चाहता है तो हम क्या करें? हम जबरदस्ती जाकर रहें? ऐसा नहीं है कि हम जाकर नहीं रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आप जा नहीं रही हैं रह नहीं रही हैं। कौन लड़की चाहेगी कि वो अपने हसबैंड के साथ ना रहे?’

कॉल रिकॉर्डिंग में आगे फिर से सामने से शख्स कहता है, ‘आप बताइए आपके साथ चुनाव में पवन सिंह रहे नहीं थे?’ इस पर ज्योति सिंह कहती हैं, ‘अच्छा आप बताइए अगर हमको उनके साथ रहने में दिक्कत होती तो हम चुनाव में जाते क्या? मेरे पैर में छाला पड़ा था, मेरे पैर से चला नहीं जा रहा था। मेरी तबीयत खराब हो गई थी। फिर भी मैं लगातार धूप में घूमी हूं। मुझे अगर प्यार नहीं होता तो मैं उस इंसान के लिए इतना क्यों करती? मैं यही सोचकर गई थी कि मुझे अपना रिश्ता बचाना है। मैंने सोचा कि एक मौका मिला है चलो अपना रिश्ता बचा लेती हूं। यही सोचकर गई थी। मेरी तो आज की तारीख में पूरी दुनिया ही उजड़ गई थी। ना मेरे साथ मेरा पति है, ना ससुराल है ना कुछ है। ना घर परिवार है। इससे बुरा मेरे साथ और क्या होगा? आपके पवन सिंह के पास अभी भी ऑप्शन है कि वो अपनी लाइफ सेट कर सकते हैं। आपके पवन सिंह के परिवार से ही हमको पता चला था कि आगे जो भी है उनका जनवरी में शादी होने वाला है।’

मुझे आपके साथ नहीं रहना है- पवन सिंह

इसके साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग में ज्योति सिंह ने उस बात का भी जिक्र किया जब कोरोना काल में एक्टर उनके घर गए थे। ज्योति सिंह बताती हैं, ‘वो कोरोना काल में मेरे घर आए थे। मैंने उनसे कहा था कि मैं चलने के लिए साथ रहने के लिए तैयार हूं। आप ले चलिए तो उन्होंने मुझसे कहा था कि हम आपके साथ रहना ही नहीं रहना हैं तो आपको ले जाकर हम क्या करेंगे। मैं क्या झेली हूं आपको पता चल रहा है? आप तो कैमरे के सामने आकर बाइट दे दे रहे हैं। लेकिन मेरे बारे में सोचे हैं कि मुझ पर क्या बीत रही है।’ ज्योति सिंह आगे कहती हैं, ‘अगर आप अंकल जिम्मेदारी लें कि पवन सिंह मुझे इज्जत लेने आएं मैं आज अभी के अभी चलने के लिए तैयार हूं। लेकिन मुझे इस चीज की गारंटी दें कि वो मुझे लेने आएंगे। अगर नहीं आएंगे तो आज के बाद आप मेरे मां-बाप के बारे में नहीं बोलेंगे।’ कॉल रिकॉर्डिंग में काफी कुछ बात हो रही है। ज्योति काफी कुछ कहती हैं। पुरानी चीजों को लेकर भी कह रही हैं। साथ ही एक और चीज गौर करने वाली है कि इसमें एक नाम बबिता मिश्रा का चर्चा में आ रहा है, जिसके साथ एक्टर का नाम जुड़ रहा है। उनका ये कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। हालांकि, अभी तक इस पर ना तो पवन सिंह और ना ही ज्योति सिंह की ओर से कोई ऑफिशियल रिएक्शन आया है।