भले ही आज सोशल मीडिया और इंटरनेट का जमाना है। लोग तेजी से वेस्टर्न युग को एक्सेप्ट कर रहे हैं। रील्स के इस जमाने में आज भी गांव अपनी पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है। जहां पर संस्कार, तहजीब और परंपरा आज भी देखने के लिए मिलती है। अब ऐसे में सोचिए कि यूपी-बिहार के गांव में जब एक मिनी स्कर्ट वाली बहू आ जाए और कॉरपोरेट ऑफिस में काम करती हो तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिल रहा कि ‘कॉरपोरेट बहू’ गांव पहुंच जाती है और उसकी मुंह दिखाई में लोग आते हैं तो वो मिनी स्कर्ट पहन लेती है। आगे क्या होता है और ये मामला क्या है चलिए आपको पूरी डिटेल बताते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है वो किसी आम इंसान या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का नहीं है। बल्कि ये भोजपुरी फिल्म का है। इंटरनेट पर भोजपुरी फिल्म ‘कॉरपोरेट बहू’ के कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। इसी में से एक जब ‘कॉरपोरेट बहू’ यानी कि एक्ट्रेस पल्लवी सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शादी करके गांव की बहुरिया बनती हैं। वो फिल्म में एक वर्किंग वुमन की भूमिका निभा रही होती हैं, जो वेस्टर्न और कॉरपोरेट कल्चर को फॉलो करती हैं।

वहीं, शादी के बाद जब ‘कॉरपोरेट बहू’ की मुंह दिखाई की रस्म होती है तो वो खुले विचारों की होने नाते मिनी स्कर्ट में ऑनलाइन लैपटॉप के माध्यम से ससुराल से ही ड्यूटी लॉग इन कर लेती हैं। उनकी मीटिंग होने वाली होती है तो वो कॉरपोरेट कल्चर को फॉलो करते हुए शॉर्ट ड्रेस पहन लेती हैं। इसी बीच उनकी मुंह दिखाई के लिए गांव की कुछ महिलाएं आ जाती हैं और फिर शुरू हो जाता है बखेड़ा। उधर मीटिंग है 15 मिनट में फिर मुंह दिखाई के लिए महिलाएं आई हैं। दिक्कत ये है कि अब गांव की औरतें आई हैं तो वापस ऐसे भेजेंगे तो बुरा लगेगा। सवाल था कि अब क्या करें।

‘कॉरपोरेट बहू’ ने लगाया दिमाग

इसके बाद क्या था। ‘कॉरपोरेट बहू’ ने दिमाग लगाया और वो 5 मिनट में मुंह दिखाई के लिए शॉर्ट ड्रेस पर साड़ी पहनकर रेडी हो गई। परिवार, संस्कार और सबका अदब रखते हुए मुंह दिखाई की रस्म पूरी की और फिर अपने काम पर वापस लौट गई। इसके बाद ससुराल वाले भी खुश हो जाते हैं। लोग इस वीडियो क्लिप की तारीफ कर रहे हैं।

कहां देख सकते हैं फिल्म

बहरहाल, अगर भोजपुरी फिल्म ‘कॉरपोरेट बहू’ के बारे में बात की जाए तो इसे B4U Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म को पिछले साल 10 फरवरी, 2024 को रिलीज किया गया था और तब से लेकर अब तक 17 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें अंशुमान सिंह राजपूत , संजना पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, श्रद्धा नवल, पल्लवी सिंह , उमाकांत राय, बबलू खान, रिंकू भारती, प्रेरणा सुषमा, संजय पांडेय, सोनिया मिश्रा, संजय वर्मा, सुनीता यादव, निधि सिंह , आशीष यादव और आशीष पांडेय ने अहम रोल प्ले किया है।

‘ठेला पर आप ही बिकोगे तो मॉल में कौन खरीदेगा’, Ex के लिए बोले खेसारी लाल, ‘काजल से मेरी शादी हो जाती तो…’