सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो और गाना ट्रेडिंग में आ ही जाता है। पिछले कुछ दिनों से आप मराठी गाना ‘गुलाबी साड़ी’ का ट्रेंड देख रहे होंगे। इस गाने पर लोग खूब रील वीडियो बना रहे हैं। इसी बीच अब इस ट्रेंडिंग सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन भी सामने आ गया है, जिसे खेसारी, निरहुआ और पवन सिंह ने नहीं गाया है। इसे धीरज चौबे नाम के एक सिंगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने गाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और लोग उसकी तुलना भोजपुरी के ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘मरून साड़ी’ से कर रहे हैं।
दरअसल, मराठी गाना ‘गुलाबी साड़ी’ का भोजपुरी वर्जन धीरज चौबे के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि सिंगर मराठी गाने का भोजपुरी वर्जन गा रहे हैं और ये बेहद ही कमाल का लग रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और इस पर लोग जमकर रिएक्शन्स दे रहे हैं। गाने की तुलना भोजपुरी ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘मरून साड़ी’ से कर रहे हैं। इस पर अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘गुलाबी साड़ी ओवररेटेड है और मरून साड़ी दिल के लिए है।’ दूसरे ने लिखा, ‘जहर भाई जहर, गर्दा ही उड़ा दिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘ऐसा ही कुछ हमें भोजपुरी आर्टिस्ट से चाहिए।’ इसके साथ ही कोई मराठी गाने को बेस्ट बता रहा है तो कोई इसके भोजपुरी वर्जन को। वहीं, गाने की तुलना ‘मरून कलर सड़िया’ से हो रही है।
निरहुआ और आम्रपाली का गाना है ‘मरून कलर सड़िया’
अब अगर भोजपुरी गाना ‘मरून कलर सड़िया’ की बात की जाए तो इसे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। इस गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया है। इनकी केमिस्ट्री की लोगों ने काफी तारीफ की है और ये सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेंड भी कर रहा है। गाने को 60 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और अब 100 मिलियन व्यूज के क्लब में शामिल होने के तैयार है। आपको बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ में फिल्माया गया है।
इसके साथ ही ‘गुलाबी साड़ी’ की बात करें तो इसे संजू राठौड़ ने गाया है। ये एक मराठी सॉन्ग है, जो इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर डोल रहा है। ये गाना दो महीने पहले ही आया और वायरल हो गया। इस गाने पर एक्ट्रेस से लेकर क्रिकेटर्स तक ने रील्स बनाए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर इसके भोजपुरी वर्जन को कैसा रिस्पांस मिलता है।