Khesari Lal Yadav Replied Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा जगत में खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का विवाद जगजाहिर है, जो कि लंबे समय तक चला था। फिर लखनऊ में भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड शो में रवि किशन ने दोनों का पैचअप करवाया था। इनका विवाद इतना बढ़ गया था कि बात मर्दानगी पर आ गई थी। यहां तक कि खेसारी और पवन सिंह के फैन भी आमने-सामने आ गए थे। विवाद को बढ़ता देख रवि किशन ने फंक्शन में उनका पैचअप करवाया था लेकिन इनके बीच एक बार फिर से जुबानी जंग शुरू होती नजर आ रही है।
दरअसल, हाल ही में खेसारी लाल यादव शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पहुंचे थे। इस दौरान खेसारी ने पवन सिंह को लेकर कहा था कि वो उन्हें अपना कॉम्पीटिटर नहीं मानते हैं। वो उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं, जिसके बाद पवन सिंह जब शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में गए तो उन्होंने भी खेसारी को लेकर कहा कि वो भी उन्हें अपना कॉम्पीटिटर नहीं मानते हैं और काफी कुछ कहा। पावरस्टार ने खेसारी को अपना छोटा भाई भी बताया था और कहा था कि वो थोड़ा ज्यादा बोलते हैं। इसके बाद अब खेसारी ने इस पर रिएक्शन दिया है और निशाना साधा है।
खेसारी ने पवन सिंह पर किया पलटवार
खेसारी लाल ने पवन सिंह के बयान को लेकर हाल ही में यूट्यूब चैनल टाइम्स ऑफ अयोध्या से बातचीत की। इस दौरान खेसारी ने कहा कि अगर पवन उन्हें अपना कॉम्पीटिटर नहीं मानते हैं तो वो भी उन्हें अपना कॉम्पीटिटर नहीं मानते हैं। खेसारी ने आगे सवाल करते हुए कहा कि वो उन्हें अपना कॉम्पीटिटर क्यों मानेंगे? खेसारी का मानना है कि पवन सिंह के पास गायिकी के अलावा है क्या, जो वो उन्हें अपना कॉम्पीटिटर मानेंगे?
पवन सिंह के पैर छूते हैं खेसारी लाल
इसके साथ ही खेसारी लाल ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा था कि पवन सिंह को वो अपना बड़ा भाई मानते हैं। उनका सम्मान करते हैं। उन्होंने इस बात को भी कबूला कि जब वो पवन सिंह से मिलते हैं तो उनके पैर छूते हैं। खेसारी का मानना है कि उनके पैर छूना उनका संस्कार है और अगर वो पवन सिंह नहीं होते तो भी खेसारी उनके पैर छूते क्योंकि वो उनसे बड़े हैं।