रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, पोस्ट के साथ-साथ भोजपुरी एक्ट्रेस फिल्मों और एक्टिंग को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों रानी अपनी भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू और छोटकी बहू’ (Badki Bahu Chutki Bahu) की वजह से हेडलाइन्स में हैं। ये हिट रही है। मूवी ने यूट्यूब पर भी बवाल काटा है। इसी बीच उनकी एक पोस्ट सुर्खियों में है, जो कि वायरल है।
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने अपना नो मेकअप लुक शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘मुस्कुराना अच्छा है रानी चटर्जी मेकअप रूम नो मेकअप।’ उनकी इन फोटोज में एक्ट्रेस को मांग में सिंदूर लगाए भी दिखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में रानी को मांग में सिंदूर लगाए देखा जा सकता है। फैंस उनका नो-मेकअप लुक देख रहे हैं। साथ ही सिंदूर ने सभी का ध्यान खींच लिया है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
अगर इस पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘आपने शादी कर ली…और बताया भी नहीं।’ इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई भी दिया, ‘सिंदूर शूट के लिए लगाया है।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘आपका लुक स्टनिंग लग रहा है।’ दूसरे ने लिखा, ‘शानदार फोटोज।’ इसी तरह से लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
रानी चटर्जी का वर्कफ्रंट
बहरहाल, अगर रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों फिल्म ‘दीदी नंबर 1’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके पहले एक्ट्रेस की फिल्म ‘बड़की बहू और छोटकी बहू’ रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। मूवी ने यूट्यूब पर धमाल मचाया। खूब व्यूज बटोरो। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस काजल राघवानी भी लीड रोल में थीं। इसमें दोनों के किरदार को काफी पसंद किया गया था।