Badki Bahu Chutki Bahu: भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ में काजल राघवानी और रानी चटर्जी लीड रोल में हैं। ये फिल्म अभी यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है, मगर इस फिल्म का एक सीन यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। 43 मिनट के इस वीडियो में देवरानी-जेठानी का प्यार देखने को मिल रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो ने 35 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। ये एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू को फैंस का खूब प्यार मिला और अभी भी इस फिल्म को लोग देख रहे हैं। सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि एक छोटा सा वीडियो भी वायरल हो जा रहा है। भोजपुरी सिनेमा को पसंद करने वालों की रानी चटर्जी वैसे भी फेवरिट हैं।

43 मिनट के वीडियो को 35 मिलियन व्यूज

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू का कुछ हिस्सा यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। पूरी फिल्म अभी भी यूट्यूब पर नहीं है, मगर महज 43 मिनट के इस वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। एंटर 10 रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो अपलोड हुआ है। फिल्म के इस वीडियो को देखने के बाद अब फैंस मेकर्स से पूरी फिल्म यूट्यूब पर रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो को डेढ़ मिलियन से ज्यादा लाइक्स हासिल हुए हैं।

मिलने के लिए देवरानी-जेठानी चलती हैं चाल

वीडियो में दिखाया गया है कि दोनों भाईयों में लड़ाई है इसकी वजह से देवरानी और जेठानी भी अलग रहती हैं। छोटी बहू अभी शादी करके आई है, और बड़ी बहू उससे चोरी छिपे मिलने आती है। देवरानी अपनी जेठानी को देखकर खुश है। जेठानी कहती है कि इन दोनों की लड़ाई में हम नहीं पिसेंगे। वो कहती है कि हम दोनों बहन बहन बनकर साथ रहेंगे। दोनों प्लान बनाती हैं कि वो रोज मिलेंगी और इसके लिए दोनों प्लानिंग भी करती हैं। दोनों साथ में पैखाना जाने का प्लान बनाती हैं। इसके लिए घर में बनी सीट को वो जाम कर देती हैं। दोनों एक दूसरे की पसंदीदा सब्जी बनाती हैं और दीवार में छेद करके एक दूसरे को देती हैं। मगर सास को शक हो जाता है। इसके बाद सास क्या चाल चलती है इसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

बड़की बहू छोटकी बहू स्टार कास्ट

इस फिल्म में रानी चटर्जी, काजल राघवानी के साथ अंशुमन सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव, प्रेम दुबे, विद्या सिंह, स्वीटी सिंह जैसे सितारे भी हैं। फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के डायलॉग अरविंद तिवारी ने लिखे हैं। वहीं स्क्रीनप्ले मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने मिलकर लिखा है।

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू दो बहूओं की कहानी है जो सास के झगड़े से परेशान हैं। सास की वजह से घर के बीच में दीवार उठवा दी जाती है।

यहां देखिए वीडियो