Bhojpuri Adda: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करती नजर आती हैं। जिम में वर्कआउट करती रानी की मां की तस्वीरें तो आपने खूब देखी होंगी लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनकी मां उनकी मां शेख गुलजार भी फिटनेस फ्रीक हैं और वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम नहीं हैं। वो भी जिम जाती हैं और अक्सर अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनकी मां ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।

रानी चटर्जी ने भी अपनी मां का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और लिखा है मॉम।

रानी चटर्जी की मां उनकी मैनेजर भी हैं, और उनका काम देखती हैं। रानी को फिल्में साइन करना हो, या काम के लिए बात करनी हो ये सब उनकी मां ही देखती हैं।

बड़की बहू छोटकी बहू में कमाल का अभिनय करके तारीफें बटोरने के बाद रानी चटर्जी अब दीदी नंबर 1 फिल्म में नजर आएंगी। ये कहानी भाई बहनों की है, जिसमें दीदी की शादी होती है तो वो अपने साथ अपने भाईयों को लेकर भी ससुराल जाती हैं, क्योंकि उन्हें देखने के लिए कोई नहीं होता है। अब उनके ये भाई ससुराल में क्या ऊधम मचाते हैं और उसकी वजह से दीदी को क्या क्या परेशानियां होती हैं ये सब इस फिल्म में है। फिल्म कॉमेडी होने के साथ साथ इमोशनल भी है। वहीं रानी चटर्जी और काजल राघवानी की जोड़ी फिर से बड़की बहू छोटकी बहू में नजर आ सकती हैं। हाल ही में काजल राघवानी की बर्थडे पार्टी में डायरेक्टर ने खुद ये बात कही थी।