मुंबई में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम है। तीन दिनों से उनकी शादी जश्न चल रहा है। इसकी शुरुआत 12 जुलाई से हुई, जब कपल शादी के बंधन में बंधा। बॉलीवुड-साउथ से लेकर इंटरनेशनल स्टार, राजनीतिक जगत से राजनेता और पीएम मोदी तक ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत की। शुभ आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को आयोजित की गई थी। इस दौरान का वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। अंबानी के गेस्ट लिस्ट में भोजपुरी स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। इसमें रवि किशन से लेकर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव तक ने पार्टी में शिरकत की। ऐसे में अब 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी है, जिसमें खेसारी का जलवा देखने के लिए मिला है।
अनंत और राधिका का वेडिंग रिस्प्शन 14 जुलाई यानी कि आज रखा गया है। गेस्ट वेन्यू में पहुंचने लगे हैं। इसी में से एक भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनका ट्रेडिशनल अवतार देखने के लिए मिला है। वो व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आए हैं। उन्होंने पैपराजी को कैमरे के सामने पोज दिया और उनके अनुरोध पर अपना पॉपुलर गाना ‘ठीक है’ की कुछ लाइनें भी गुनगुनाई।
पवन सिंह ने ‘लॉलीपॉप’ सजाई महफिल, रवि किशन भी आए नजर
आपको बता दें कि खेसारी से पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पवन सिंह और रवि किशन को फैमिली के साथ देखा गया था। उनका वीडियो भी सामने आया था। वहीं, पवन सिंह का वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने ‘लॉलीपॉप’ गाने से अंबानी के फंक्शन में महफिल ही जमा दी थी। सभी ने उनके इस गाने को जमकर इन्जॉय किया। इस दौरान भोजपुरी पावर स्टार को शेरवानी में देखा गया। वो अपने डैशिंग लुक और भोजपुरिया अंदाज में जंच रहे थे।
वहीं, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन में रवि किशन पूरी फैमिली के साथ दिखे। इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रीति, बेटा सक्षम, बेटी इशिता शुक्ला नजर आईं। पार्टी में एक्टर ने अजय देवगन, साउथ स्टार राम चरण, पवन कल्याण, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से मुलाकात की। अगर उनके लुक की बात की जाए तो एक्टर को ब्लैक कुर्ते के साथ जैकेट में देखा गया।