Pathaan Besharam Rang Controversy: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) आए दिन विवादों में गिरी रहती हैं। पठान का गाना ‘बेशर्म रंग’ का विवाद तो काफी तूल पकड़ा था, इस गाने में बिकिनी पहनने पर जमकर बावल मचा था। अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से निर्देश दिए गए कि इस गाने से कुछ सीन्स को काटे जाएं। इसी बीच अब इस पूरे विवाद पर भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Bhojpuri Actress Yamini Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समाज और उनकी सोच पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई एक्ट्रेस अब बुर्का पहनकर तो नाचेगा नहीं।

बेशर्म रंग विवाद पर क्या बोलीं एक्ट्रेस

दरअसल हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी गौतम ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘हम एक ऐसे समाज में रहे हैं जहां एक कलाकार को बांधने की कोशिश की जाती है। मतलब वो हर चीज पर पाबंदी लगाना चाहते हैं कि ये मत पहनो, वो मत करो। सरकार को भी कुछ चीजें तब करनी पड़ती है जब लोगों का उन पर ज्यादा दबाव बनने लगता है। लेकिन मेरा उन लोगों से एक सवाल है जो दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पर आपत्ति जता रहे है। क्या हमारा देश आजाद हो गया है? या फिर आजादी को मनाना छोड़ दें।’

दीपिका बहुत ही सुंदर लग रही थीं

यामिनी ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘ऐसा तो नहीं है ना कि दीपिका ने कुछ नहीं पहना था या फिर ऐसा भी नहीं था कि उनका शरीर ऐसा था कि बिकिनी में वो भद्दी लग रही थीं। वो बहुत ही सुंदर लग रही थीं। गाने से दीपिका की बिकिनी वाला सीन कट कर देने से मेकर्स को कोई घाटा नहीं बल्कि इस विवाद से फिल्म को फायदा होगा। लोग ये सोचेंगे कि इसे लेकर विवाद हो रहा है तो जरा देखें इसमें क्या है। ऐसे में फिल्म और गाने का प्रमोशन अपने आप हो रहा है।’

हीरो शर्टलेस डांस कर सकता है- यामिनी

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैंने ‘हसीना’ और ‘तेल’ जैसे म्यूजिक में काम किया। इस पर लोगों ने मेरे कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई। अब भाई में बुर्का पहनकर तो नाचूंगी नहीं। एक हीरो शर्टलेस होकर डांस कर सकता है। लेकिन अगर एक एक्ट्रेस का क्लीवेज दिखा जाए तो लोगों को आपत्ति है। हर पाबंदी सिर्फ औरतों के लिए ही है। अगर हमारा क्लीवेज दिख जाए या हम बिकिनी पहन लें तो हमारी इज्जत चली जाती है। हम ऐसी सोसाइटी में रह रहे है कि किसी लड़की का दुष्कर्म हो गया या किसी ने छू लिया तो इज्जत चली गई। मैं क्या करूंगी, क्या पहनूंगी यह फैसला करने वाले दूसरे कौन होते हैं? अगर मैंने या किसी ने भी बिकिनी पहन ली तो इज्जत नहीं जाती है बल्कि मैं बहुत ही हॉट लगती हूं।’