भोजपुरी इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस को अपनी हर खबर देती हैं। इन दिनों भी मोनालिसा ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जो उनकी वैकेशन की हैं। जिनमें एक्ट्रेस अपने पति के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं।
मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पति के साथ समुद्र वाली जगह पर मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने अलग-अलग ड्रेस पहने कई शॉट्स लगाए हैं। एक में वो व्हाइट ड्रेस पहने सिर पर हैट लगाए समुद्र किनारे चल रही हैं।
इसके अलावा मोनालिसा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो व्हाइट टॉप और डेनिम पहने एयरपोर्ट पर दिख रही हैं और दूसरे ही पल ग्रीन टॉप पहने किसी होटल के पूल साइट पर टहल रही हैं। ये वीडियो कोलकाता का लग रहा है, क्योंकि एक्ट्रेस ने इसमें हैशटैग कोलकाता डायरीज लिखा है।
अगले वीडियो में एक्ट्रेस पिंक टॉप पहने एक कमरे में हैं और अगले पल कार में अपने पति के साथ रोड ट्रिप पर दिख रही हैं। इस वीडियो में मोनालिसा ने अलका यागनिक का ‘दिल में जो बात है कह दूं’ गाना भी लगाया है।
मोनालिसा अपने पति के साथ रोमांटिक टाइम बिताती नजर आती हैं। बीते दिनों भी एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो समूद्र के बीच बने पूल में पति के साथ बिकनी में थी। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था,’आज का मूड।’ एक्ट्रेस के फैंस का उनका ये बोल्ड अंदाज काफी पसंद आता है। यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 5 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। एक्ट्रेस पति के साथ तस्वीरें या वीडियो के अलावा शूट के दौरान मस्ती करते हुए या खुद के डांस वीडियोज भी शेयर करती हैं। लोगों को मोनालिसा की खूबसूरती के साथ-साथ उनका साधारण स्वभाव काफी पसंद आता है।
मोनालिसा और विक्रांत ने बिगबॉस के घर में शादी की थी। हालांकि घर में मोनालिसा की दोस्ती मनु के साथ बढ़ते देख मीडिया में काफी अफवाह भी फैल गई थी, जिससे मोनालिसा को लगने लगा था कि विक्रांत शायद उनसे नाराज होंगे। लेकिन उनके प्यार के आगे इन खबरों का कोई असर नहीं हुआ और दोनों ने नेशनल टीवी पर शादी रचाई।