एक्ट्रेस मोनालिसा को भोजपुरी फिल्मों की क्वीन कहा जाता है। मोनालिसा (Monalisa) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। उन्होंने सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। मोनालिसा का काम भोजपुरी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि वह कई हिंदी टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह लगभग हर दिन फैंस को उनका नया लुक देखने को मिल जाता है। अब फिर से मोनालिसा अपने लेटेस्ट फोटोशूट के कारण लोगों के बीच छा गई हैं।
मोनालिसा ने पिंक ड्रेस में शेयर की तस्वीरें
मोनालिसा ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बेहद खूबशूरत नजर आ रही है। मोनालिया ने अपना यह फोटोशूट मेकअप रुम में करवाया है। एक्ट्रेस वनपीस पिंक ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है और बालों को कर्ल कर ओपन ही रखा है, साथ ही उन्होंने गले में एक लॉकेट भी कैरी किया है और अपने कानों में ईयरिंग्स पहनी हैं।
उन्होंने इस पिंक ड्रेस में बेहतरीन डांस भी किया जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनके डांस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ मिनटों में ही मोनालिसा की तस्वीरों पर हजारों लाइक्स आ गए हैं, जो तेजी से बढ़ रहे हैं।
इतनी संपत्ति की मालकिन हैं एक्ट्रेस
मोनालिसा अब तक 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सबसे पहले वह साल 2008 में भोले शंकर नाम की भोजपुरी फिल्म में नजर आई थीं।
बता दें एक रिपोर्ट के के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 2.5 मिलियन डॉलर है। मतलब कि 18 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सेलिब्रिटीज की कमाई का आंकड़ा रखने वाली इस वेबसाइट की मानें तो मोनालिसा प्रति फिल्म 7 से 10 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।