भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों खेसारी लाल यादव का नाम काफी चर्चा में है। एक्टर किसी गाने या फिल्म की वजह से नहीं बल्कि विवाद को लेकर चर्चा में हैं। उनका ये विवाद एक्स गर्लफ्रेंड काजल राघवानी से है। काजल हाल ही में दिए इंटरव्यूज में खुलासा किया कि वो उनके साथ 5 साल तक रिलेशनशिप में थीं और उन्होंने बीवी को तलाक देकर उनसे शादी का वादा किया था लेकिन, ऐसा नहीं किया। वहीं, खेसारी ने उनके तमाम आरोपों पर रिएक्शन दिया और ब्रेकअप को लेकर कहा था कि उनके बीच प्यार कभी था ही नहीं। वो दोस्त थे और एक एक्टर के तौर पर अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। इन विवादों के बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने पुरुषों पर निशाना साधा है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह हाल ही में अभिनेत्री और प्रोड्यूसर निधि झा के पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री, विवाद और अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी तक पर बात की है। ऐसे में अब इस शो से उनका एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसे निधि ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है। इसमें डिंपल पुरुषों को घेरती हुई दिख रही हैं और कहती हैं, ‘ऐसे लोग मर्द हो ही नहीं सकते हैं। ऐसे लोग नामर्द होते हैं, जो लोग लड़की का बेइज्जती करते हैं। लड़कियों को जलील करते हैं। ऐसे लोग मर्द कभी हो ही नहीं सकते हैं। क्यों? क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि जब मेरी बेइज्जती कर रहे होते हैं आप अपनी घर की लड़कियों की इज्जत नहीं करते होंगे। वो अपने घर की लड़की के साथ ऐसे ही ट्रीट करते होंगे तो वैसे ही बाहर वालों के साथ करते हैं।’ हालांकि, इस दौरान वो किसी का नाम नहीं लेती हैं।
‘कॉम्प्रोमाइज करोगे तो फिल्म मिलेगी’
इतना ही नहीं, डिंपल सिंह ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुलासा किया कि उनकी जिंदगी में भी प्यार की एंट्री हुई थी लेकिन, उनको धोखा मिला है। उन्होंने बताया कि सामने से उन्हें प्रपोजल मिला था। एक्ट्रेस ने इसमें उनका नाम भी लिया लेकिन प्रोमो में दिखाया नहीं गया है। वो कहती हैं कि उन्हें ऐसा कर दिया गया था कि वो उनके प्यार में पागल थीं। उनके प्यार में दो बड़े विलेन रहे थे। वो बहुत बड़े स्टार थे और थीं।
इसके साथ ही डिंपल सिंह ने बड़ा दावा किया कि इंडस्ट्री में आज के समय में जो लड़कियां टिकटॉक से आ रही हैं रील वीडियो बनाकर आ रही हैं उन्हें फिल्मों में जल्दी काम मिल जाता है। वहीं, इंडस्ट्री में पहले से काम कर रहीं एक्ट्रेस को नहीं मिलता है। इस पर वो कहती हैं कि कॉम्प्रोमाइज करने से काम मिलता है। वो दावा करती हैं कि रील्स स्टार कॉम्प्रोमाइज करके काम कर रही हैं। उनकी बात पर एक्ट्रेस निधि झा शॉक्ड होकर कहती हैं, ‘मतलब आप बोल रही हैं कि अगर कॉम्प्रोमाइज करेंगी तो ही काम मिलेगा।’ इस पर डिंपल हामी भी भरती हैं। अंत में डिंपल सिंह कहती हैं, ‘मुझे गाली पड़ेगा कि जिसने तुमको स्टार बनाया करियर बनाया। उसको बोल रही हो। अरे मुझे डांस नहीं आता ऐक्टिंग नहीं आती तो क्या तुम्हारे भइया काम दे पाते क्या?’ हालांकि, प्रोमो में उन्हें किसी एक्टर का नाम लेते हुए नहीं देखा जा सकता है। ऐसे में पूरा इंटरव्यू सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उनके कटु शब्द किसके लिए हैं।
य
गौरतलब है कि डिंपल सिंह और पवन सिंह की जोड़ी हिट रही है। दोनों ने साथ में ‘आ जइहा पांच के’ और ‘हरी हरी सड़िया’ जैसे गानों में काम कर चुके हैं। दोनों को फैंस काफी पसंद करते रहे हैं। डिंपल को इवेंट, पार्टीज और स्टेज में भी अक्सर पवन सिंह के साथ ही देखा जाता रहा था। लेकिन, पिछले कुछ समय से वो उनके साथ दिखाई नहीं दे रही हैं और ना ही उनके साथ कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं।
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने हाल ही में काजल राघवानी को लेकर काफी कुछ कहा था। उनके बिगड़े बोल देखने के लिए मिले थे और उन्होंने अपने रिश्ते से भी नकार दिया था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।