Akshara Singh Reveals about Break up: पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी कभी सिल्वर स्क्रिन पर काफी बेमिसाल लगती थी। दर्शक इस जोड़ी पर अपना काफी प्यार लुटाते थे लेकिन एक दौर वह आया जब जोड़ी टूट गई साथ ही फैंस के दिल भी टूटे। पवन सिंह की शादी होती है जिसके बाद अक्षरा और पवन की राह अलग हो जाती है फिर शुरू होता है दोनों के बीच कोल्ड वार। पिछले दिनों दरभंगा के एक लाइव शो में पवन सिंह पर कई आरोप लगाने वाली अक्षरा सिंह ने हाल ही में लहरें भोजपुरी को दिए अपने एक इंटरव्यू में पवन सिंह के कई कारनामों के बारे में खुलासा किया है। अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि, मैं बहुत गंदे फेस से गुजर रही थी। यह बात सब कोई जानता है। उस वक्त इंसानियत के नाते चाहती तो बहुत कुछ कर सकती थी। लेकिन मैंने कभी नहीं किया। क्योंकि वैसी मैं हू्ं नहीं। मैं नहीं सोचती की एक इंसानित के नाते इतना गिर जाएंगे की एक-दूसरे को खत्म करने के बारे में सोचने लगे।
पवन सिंह पर आगे और आरोप लगाते हुए अक्षरा ने कहा, उस दौरान ऐसा हो गया था कि भाई जाओंगी कहां। यह स्थिति पैदा हो गई थी। अलग होने के बाद पवन सिंह बोलते थे कि जइहें कहां। ऐसे उनके शब्द होते थे। कई ऐसे एक्टर्स थे जो एक दूसरे को गाली के स्तर तक पसंद नहीं करते थे वह भी एक हो गए ताकि मैं काम ना कर सकूं। बाद में सब चीजें सामने आ गईं कि कौन गलत है कौन सही। इंडस्ट्री में हर किसी को मेरे खिलाफ खड़ा कर दिया गया। एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, गीतकार, सबको कह दिया गया था कि अगर मेरे साथ काम किया तो मेरे साथ काम नहीं मिलेगा। उस वक्त बहुत से लोग मेरा साथ छोड़ दिया यह कहकर कि मेरा पेट है हमें मना किया गया है काम करने से।फिर मैंने सोची कि अपनी लड़ाई खुद लड़नी है। मैं जीऊं या मरूं या हंसू, मुझे अपनी लड़ाई लड़नी है। इसके बाद सब मुझसे कट गए।
अक्षरा आगे कहती हैं कि पवन सिंह के घर खानदान वालों ने जान से मारने की धमकी दी। कहां कहां नहीं मुझे रोका गया। पवन की शादी को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि जब उनकी शादी हो गई तो मैं राम सलाम कर लिया। वो भी किसी की बेटी है। उसका भी महत्व उतना ही है जितना कि मेरा। इसी लिए मैंने रास्ता अलग कर लिया। इसका मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा मुझे प्रोवोक करते रहेंगे।
दरभंगा वाली बात के बारे में बोलते हुए अक्षरा सिंह ने कहा, छोटे-छोटे शो करने लगी, गाना गाने लगी। रातों रात हिट होने लगी, शोज मिलने लगे। इससे आपत्ति होने लगी। कहीं से बस नहीं चला तो गाने पर रोक लगाने लगे। कई कंपनियों को मेरा गाना रिलीज करने से मना कर दिया गया था। ये नहीं है कि मैं लड़की हूं तो कमजोर पड़ जाऊंगी। गिर के उनके पास चली जाउंगी। और नहीं भीख मांगूंगी कि मुझे जीवन जीने दो। मैं मर जाउंगी, मुझे जीने दो। आप इंडस्ट्री के भाग्य विधाता हैं। आप भगवान हैं कि आप जब चाहे किसी को बना सकते हैं, किसी को बिगाड़ सकते हैं।
अक्षरा ने आगे कहा कि मैं उस समय उनका साथ दी जब उनके करीबी उनको छोड़ कर भाग रहे थे जिनको उनके पैसे और ओहदे की जरूरत थी। तब मैं उनको संभालती थी जब वह एअरपोर्ट पर लेट जाते थे और मैं लड़की होकर एक कंधे पर उनको सहार देती थी और दूसरे हाथ से बैग ढोती थी। ऐसा इसलिए करती थी ताकि आपका कहीं से नाम खराब ना हो जाए। मैं पुलिस, सिक्योरिटी से भीख मांगती थी कि इनका कहीं से कुछ बुरा ना हो।