Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के आज सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। कभी बिहार के छपरा में सात भाइयों और माता -पिता के साथ एक ही मकान में जिंदगी गुजारने वाले खेसारी आज करोड़ों के इंसान हो चुके हैं। खेसारी खुद कहते हैं कि मुझसे बड़ा धनवान इस दुनिया में कोई नहीं है। एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान खेसारी लाल अपने फैंस से अपनी बातों को शेयर करते हुए कहा था कि इस धरती पर मेरे से ज्यादा अमीर इंसान कोई नहीं है। ठीक है। इसके बाद खेसारी फैंस से कहते हैं कि पूछो कैसे? फैंस के बीच से आवाज आती है कैसे? इस पर खेसारी कहते हैं कि जब मैं कहता हूं कि चूसता देवरा चूसS ता..तब तक तुरंत 5 सौ रुपए लोग बढ़ा देते हैं।
खेसारी फिर लोगों से कहते हैं कि इससे बड़ा बिना नंबर का एटीएम देखे हैं आपलोग। मेरे पास बिना नंबर का एटीएम है जहां चूसS ता किया 500 तुरंत खींच लिया। मुझसे बड़ा धनी, इससे बड़ा एटीएम किसी के पास नहीं है। और लोगों का प्यार ही सबसे बड़ा धन है।
खेसारी के संघर्ष की बात करें तो वह दिल्ली के ओखला में पत्नी के साथ लिट्टी-चोखा बेचने का काम करते थे। आज खेसारी दोनों ने उस गरीबी के दिनों को पार करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आज खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके गाने भी काफी हिट होते हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो सॉन्ग के व्यूज तो करोड़ों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म कुली नंबर-1 को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। अभी तक उनकी फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है।