बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और गोविंदा के बाद अब एक और एक्टर की राजनीति में एंट्री हो गई है। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आज बुधवार (10 अप्रैल) को घोषणा की है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के काराकाट से चुनाव लडे़ंगे। पवन सिंह इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर पहले से ही चर्चा में थे।
बीजेपी ने उन्हें बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन टिकट ऐलान के बाद ही पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी थी। हालांकि बीजेपी का टिकट ठुकराने के बाद उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा था कि वह चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह साफ नहीं किया था कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
अब उन्होंने घोषणा की है कि वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से नहीं बल्कि बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
एक्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी
पवन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘माता गुरुतरा भूमेरू अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूंगा। जय माता दी।’
बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट पर फिलहाल जदयू के महाबली कुशवाहा सांसद हैं। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आरएलएसपी के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को पराजित कर जीत हासिल की थी।
बीजेपी से चुनाव लड़ने से किया था मना
बता दें कि बीजेपी की तरफ से जब लिस्ट जारी की गई थी तो पवन सिंह का नाम लिस्ट में था। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारण वश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।” इसके 10 दिन बाद ही एक्टर ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।”