बॉलीवुड की चकाचौंध भरी जिंदगी में ज्यादातर स्टार्स के बच्चे भी अपना भविष्य फिल्मों में बनाने के सपने देखते हैं। इस लिस्ट में कई स्टार किड्स के नाम शामिल हैं जो फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं और नाम भी कमा रहे हैं। वहीं कुछ स्टार किड्स ऐसे भी हैं जो इस इंडस्ट्री से दूर अन्य कामों में अपना नाम कमाने में जुटे हैं। कई स्पोर्ट्स में नाम रोशन कर रहे हैं।
बीजेपी नेता और भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी इशिता इसी वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। रवि किशन ने ट्विटर पर अपनी बेटी इशिता का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। जिसके बाद से उनकी बेटी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी हैं।
रवि किशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेरी बेटी इशिता शुक्ला ने अखिल भारतीय आईडीएसएससी 22 दिल्ली निदेशालय में भाग लिया। जीवी मावलंकर 50 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और सफलतापूर्वक राउंड 1 क्वालीफाई किया। इशिता, भगवन शिव आपको आशीर्वाद दें और हमारे देश को गौरवान्वित करने में आपकी मदद करें।”
रवि किशन के इस पोस्ट के बाद से फैंस लगातार कमेंट में इशिता को बधाई दे रहे हैं और उन्हें पापा की धाकड़ बिटिया बता रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”माननीय सांसद जी आप एक बहुत सौभाग्यशाली पिता हैं जिनके..घर..ऐसी सुपत्री जन्म लेती हैं।” धीरज शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा,”देश के लिए बहुत बढ़िया कदम। जय हिंद!” वहीं बहुत सारे फैंस ने इशिता को आशीर्वाद देते हुए उनके आने वाले उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रवि किशन की बेटी इशिता बेहद टैलेंटेड हैं और देश के लिए कुछ करने का जज्बा रखती हैं. वह अपने पापा रवि किशन की तरह फिल्मों में नहीं बल्कि सेना में भर्ती होना चाहती हैं. कुछ समय पहले रवि किशन ने अपनी बेटी की फोटो शेयर की थी और लिखा था कि वह केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं.