Bhojpuri news: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में भले ही खेसारी उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रहे हों लेकिन खेसारी की भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष’ (Sangarsh) ने यूट्यूब पर सफलता का इतिहास रच दिया है। यूट्यूब पर इस फिल्म की सफतला का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कुछ ही दिनों में इस फिल्म को 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
मालूम हो कि ढाई घंटे की इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा काजल राघवानी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में खेसारी और काजल का किरदार जहां दिल को छू जाता है वहीं अवधेश मिश्रा ने भी अपने अभिनय से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देने का काम किया है।
एक्शन और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘संघर्ष’ बेटियों के महत्व के बारे में समाज के हर वर्ग को एक अच्छा संदेश देने में कामयाब रही है। खेसारी ने फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया है और अपने शानदार अभिनय से छोटे हो या बड़े सभी लोगों का दिल जीतने का काम किया है।
फिल्म को यूट्यूब पर मिल रहे इस कदर प्यार से फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार भी काफी खुश नजर आए और अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने फिल्म से जुड़े सभी किरदारों खासतौर से खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जमकर तारीफ की थी। रत्नाकर कुमार ने कहा था कि फिल्म ‘संघर्ष’ पूरे परिवार के साथ देखने लायक एक मर्मस्पर्शी फिल्म है जिसे खासतौर पर समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बता दें कि सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में भी फिल्म संघर्ष का बोलबाला रहा था और फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में एक दर्जन से भी ज्यादा अवार्ड जीता था।
बता दें कि इसके अलावा भी फिल्म संघर्ष ने भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2019 में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी एंड स्क्रीनप्ले राईटर इत्यादि कैटेगरी के बेस्ट अवॉर्ड भी जीते थे।

