ओटीटी लवर्स के बीच कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र अक्सर चलता है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर सप्ताह नई वेब सीरीज रिलीज होती है, लेकिन उनमें से चुनिंदा ही शानदार निकलती है। यहां एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के बाद से चर्चा में आ गई है। खास बात है कि 8 एपिसोड की यह सीरीज आपको बोरियत महसूस नहीं होने देगी। यह एक हॉरर जॉनर की सीरीज है, जो भय का फुल डोज देती है।

रियल बेस्ड स्टोरी पर आधारित हॉरर फिल्म बेहद कम देखने को मिलती है, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एक सीरीज को उतारा गया है, जिसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। अगर आपने अभी तक फिल्म को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

12 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर एक सीरी को रिलीज किया गया है, जो दिल्ली के एक लड़के की कहानी को दिखाती है। यहां हम बात कर रहे हैं भारत के पहले पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की। उनकी बायोपिक वेब सीरीज भय: द गौरव तिवीरी मिस्ट्री ओटीटी पर रिलीज होते ही चर्चा में आ गई है। बता दें कि गौरव एक दिल्ली का लड़का है, जो पायलट बनने का सपना देखता है और बन भी जाता है। कहानी में ट्विस्ट आता है, जब वह हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग लेने के लिए लंदन जाता है, जहां उसके सामने कुछ हैरान करने वाली घटनाएं आती हैं। इसके बाद उसका सपना बदल जाता है, और यह लड़का भूत-प्रेतों से बात करने वाला और आत्माओं से मुक्ति दिलवाने वाला बन जाता है।

यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही नंबर-1 पर  आई 2 घंटे 29 मिनट की फिल्म, बेताल की कहानी का ट्विस्ट कर देगा हैरान

पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी ने अपनी टीम बनाकर कई केस का समाधान किया और दूसरी दनिया के लोगों से संपर्क किया। हालांकि, एक केस के दौरान रहस्यमयी ढंग से उनकी जान चली जाती है। इस सीरीज में कई हैरान करने वाले सीन दिखाए गए हैं। आईएमडीबी पर सीरीज को 8.4 की दमदार रेटिंग मिली है। अगर आपने इस सीरीज की पूरी कहानी जानना चाहते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इस सीरीज को देख सकते हैं।