रणवीर सिंह के सेक्शुअल वेलनेस ब्रैंड बोल्ड केयर के विज्ञापन को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ एडल्ट फिल्म स्टार जॉनी सिन्स भी हैं। जिसके कारण इस विज्ञापन की आलोचना हो रही है। इस विज्ञापन में जो एक्ट्रेस हैं उनका नाम भावना चौहान है और उन्होंने बताया है कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह जॉनी सिन्स के साथ काम करने वाली हैं।

भावना टीवी के मशहूर शो ‘रजिया सुल्तान’, फिल्म ‘शिकारा’ और ‘हंसी तो फंसी’ में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया है कि उन्हें इस विज्ञापन की स्क्रिप्ट बहुत मजेदार लगी थी, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए ऑडिशन दिया। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि वह जॉनी सिन्स के साथ काम करने वाली हैं,उनको लगा था कि वह रेसलर जॉन सीना के साथ काम करेंगी।

भावना ने कहा,”मुझे नहीं पता कि मैंने नाम गलत क्यों पढ़ा। लेकिन जरा सोचिए, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जॉनी इस तरह के विज्ञापन का हिस्सा होंगे। मैंने सोचा कि रेसलर भारत में बहुत काम करते हैं और इसलिए मैं बेवकूफ की तरह सोच रही थी कि यह जॉन सीना होंगे। आखिरी पल में मुझे पता चला कि जॉनी सिन्स है जॉन सीना नहीं।”

रणवीर के साथ करके लगा अच्छा
भावना ने बताया कि रणवीर के साथ करके उन्हें काफी अच्छा लगा। “उनके आस-पास रहना बहुत मजेदार था। हमारी एनर्जी काफी मैच होती थी और उन्होंने मुझे यह भी बताया कि उन्हें मेरा काम कैसा लगा। मुझे जॉनी के साथ ज्यादा बातचीत करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह काफी प्रोफेशनल हैं।”

भावना ने इस विज्ञापन पर टेलीविजन इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं से मिल रही प्रतिक्रिया पर भी बात की। रश्मि देसाई ने कहा था कि वह इस विज्ञापन से नाखुश हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर रश्मि ने एक लंबा नोट लिखा, जिसमें विज्ञापन को ‘टीवी इंडस्ट्री का अपमान’ बताया गया, जो उनके चेहरे पर ‘थप्पड़’ जैसा लगा।

इसके बारे में बात करते हुए भावना ने कहा कि वह लोग फिल्म इंडस्ट्री का मजाक नहीं बनाना चाह रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट मजेदार लगी। विज्ञापन को टीवी शो के एक नॉर्मल सीन की तरह बनाने की कोशिश की गई थी, जिससे हर कोई उसे देख सकते। इस विज्ञापन को बनाने के पीछे का मकसद इस आदमियों की सेक्शुअल हेल्थ को नॉर्मल बनाना था।