यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वो समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पैरेंट्स के संबंधों को लेकर विवादित कमेंट दिया, जिसके बाद बवाल हो गया। मामला इतने हद तक बढ़ गया कि मुद्दा संसद में भी उठ गया। अब रणवीर को लेकर खबर है कि वो लापता हो गए हैं और पुलिस उनसे कोई संपर्क नहीं कर पा रही है। इस विवाद में समय रैना (Samay Raina) का नाम भी शामिल था। ऐसे में अब इन विवादों के बीच भारती सिंह ने समय रैना का सपोर्ट किया है और उनकी तारीफ की है। कॉमेडियन ने कहा कि वो शो ही ऐसा है।

राखी सावंत, अली गोनी और मुनव्वर फारुकी समय रैना का सपोर्ट कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब कॉमेडियन भारती सिंह का नाम भी शामिल हो चुका है। भारती से पैपराजी ने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो शो ही ऐसा है। भारती कहती हैं कि जरूरी नहीं है कि शो में जाकर वही बोला जाए, जो इसकी जरूरत है। अपनी मर्जी होती है बोलो या नहीं।

भारती सिंह ने समय रैना का सपोर्ट करते हुए कहा कि समय रैना जबरदस्ती किसी को बोलने के लिए नहीं कहते हैं। कॉमेडियन उनका तारीफ करती हैं और कहती हैं वो काफी अच्छे लड़के हैं और टैलेंटेड भी हैं। जेन-जी पसंद भी करते हैं। समय को लेकर भारती दावा करती हैं कि कोई भी जाएगा तो उनकी अच्छाई देखकर फैन हो जाएगा। वो अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि जिस भाषा का वो इस्तेमाल करते हैं वो पसंद नहीं है तो करोड़ों हैं और वो खुद ही हैं, जो समय रैना को देखती हैं।

गौरतलब है कि भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया के साथ समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हिस्सा बन चुकी हैं। इस दौरान उनके साथ टोनी कक्कड़ भी दिखे थे।

लापता हुए रणवीर इलाहाबादिया?

गौरतलब है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद काफी गहरा गया है। मामला पुलिस, वुमन कमिशन और संसद तक में पहुंच गया है। इसी बीच अब रणवीर को लेकर खबर सामने आ रही है कि खार पुलिस ने रणवीर को पूछताछ के लिए स्टेशन बुलाया था लेकिन वो वहां नहीं पहुंचे, जिसके बाद उनको संपर्क किया गया तो उनसे कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया। रणवीर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज है और अपनी ये कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए रणवीर ने एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ को हायर किया है, जो कि पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं। लेकिन, ताजा जानकारी के मुताबिक, ना तो उनके वकील और ना ही रणवीर से कोई संपर्क हो पा रहा है।

‘आपके मुंह से अश्लीलता का विरोध बेहद अश्लील लगता है’, रवि किशन ने रणवीर इलाहाबादिया की भाषा को बताया गलत तो नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज