Bharat Box Office Collection Day 3: सलमान खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस के ‘सुल्तान’ हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत ने ईद के मौके पर 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत के पहले मैच (5 जून) को होने के बावजूद भी भारत ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। भारत साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 42 करोड़ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन 22 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 95 करोड़ 50 लाख रुपए हो गया है। माना जा रहा है कि फिल्म शनिवार की कमाई को मिलाकर 100 करोड़ के क्लब में मारेगी एंट्री।
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ पहले उनके करियर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ 35 लाख रुपए का बिजनेस किया था। लेकिन अब सलमान खान के लिए करियर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘भारत’ बन गई है। वहीं साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अक्षय कुमार की ‘केसरी’ के पास था। इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। अब सलमान के फैन्स की निगाहें वीकेंड की कमाई पर टिकी हुई हैं, माना जा रहा है कि ‘भारत’ वीकेंड में भी धमाका कर सकती है।
सलमान खान ने फिल्म भारत के बारे में बात करते हुए कहा था, ''फिल्म का नाम भारत सम्मान को दिखाता है। हमने और हमारी टीम से बेहतर करने की कोशिश की है। यह फिल्म दर्शकों के लिए बनी है। इसमें रोमांस, म्यूजिक, मस्ती और परिवार के प्रति जिम्मेदारियां दिखाई गई हैं।''
ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म के लिए शनिवार और रविवार की कमाई बेहद महत्वपूर्ण है। वीकेंड की कमाई से ही भारत के लाइफटाइम कलेक्शन का अंदाजा लग सकता है।
कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में अपने रोल कुमुद के बारे में बात करते हुए कहा, इस फिल्म के पीछे बहुत सारा जुनून और प्यार छिपा है। मुझे फिल्म की कहानी पहले दिन से पसंद थी। मैंने सेट पर इसे खूब एन्जॉय किया। मुझे अपना रोल अदा करते हुए बहुत मजा आया।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, भारत के शनिवार के मार्निंग शोज में शुक्रवार की तुलना में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। माना जा रहा है कि फिल्म 26-27 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।
एक सोशल मीडिया यूजर लिखते हैं- भारत एक शानदार फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर्स शानदार रहे थे। सलमान के कारण फिल्म ने शानदार ओपनिंग भी की और लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म को 80 प्रतिशत पॉजिटिव कमेंट्स मिले हैं। उम्मीद है कि फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
सलमान खान अपनी फिल्म भारत के जरिए एक बार फिर से नया कीर्तिमान रच रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, सलमान की फिल्म आज 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। जानिए सलमान की कितनी फिल्मों ने मारी 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ के क्लब में एंट्री-
लोगों मीडिया पर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि भारत ने साल 2019 की हिंदी फिल्म में तीसरे दिन अच्छा स्कोर खड़ा किया है। फिल्म आज 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट जोगिंदर ने लिखा- भारत के नंबरों में आज इजाफा होगा और कल फैसला होगा कि फिल्म कितनी बड़ी साबित होगी? क्या फिल्म 200 करोड़ के क्लब में मारेगी एंट्री या फिर जाएगी इससे भी आगे? इंतजार करिए।
तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- भारत ने तीसरे दिन भी अपनी पकड़ बनाए रखी है। ईद के बाद फिल्म की कमाई में नॉर्मल गिरावट देखने को मिली है। फिल्म की कमाई में चौथे और पांचवें दिन बढ़ोत्तरी हो सकती है। फिल्म ने तीसरे दिन 22 करोड़ 20 लाख रुपए का बिजनेस किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की भारत ऑस्ट्रेलिया में भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने 11 स्क्रीन्स पर तीसरे दिन 2 करोड़ 21 लाख रुपए का बिजनेस किया है।
सुनील ग्रोवर ने एक ट्वीट में लिखा- भारत लगातार दूसरे दिन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने ऐतिहासिक ओपनिंग की है। फिल्म को वीकेंड में भी मजबूती के साथ टिकी रहेगी।
सलमान खान की फिल्म भारत साउथ के भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने चेन्नई के बॉक्स ऑफिस पर 34 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म ने दूसरे दिन करीब 13 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म की कुल कमाई 34 लाख रुपए है।
फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरूआती रूझानों के मुताबिक फिल्म 20 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई करने में सफल रही है। माना जा रहा है पूरे देशभर में फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि फिल्म के आधिकारिक आंकड़े सामने आने में थोड़ा इंतजार है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन 51,716 USD की कमाई की है। भारतीय मुद्रा के मुताबिक, फिल्म ने करीब 35 करोड़ 83 लाख रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म को 63 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
बॉलीवुड हंगामा के एक ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन तक न्यूजीलैंड के बॉक्स ऑफिस पर करीब 13 करोड़ 60 लाख रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म को केवल 17 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स राज बंसल ने एक ट्वीट में लिखा- भारत ने तीसरे दिन 21 करोड़ रुपए की कमाई की है। तीसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने 89 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म शाम के चार बजे के शोज के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।