Bharat box office collection Day 14: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ रिलीज के पहले वीक में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। हालांकि धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट होती गई। फिलहाल बीते दिनों ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए संघर्ष कर रही थी। आखिरकार ‘भारत’ दूसरे वीक में 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर सफल रही है। फिल्म ने ईद के मौके पर यानि 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ट्रेड पंडितों ने फिल्म की सुस्त रफ्तार को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 220 करोड़ रुपए के आसपास हो सकता है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म पहले वीक में कुल 180 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। ‘भारत’ ने दूसरे वीक के शुक्रवार (15 जून) को 4 करोड़ 30 लाख रुपए, शनिवार (16जून) को 6 करोड़ 37 लाख रुपए, रविवार (17 जून) को फिल्म ने 6 करोड़ 19 लाख रुपए, सोमवार यानि 18 जून को फिल्म ने 2 करोड़ 32 लाख रुपए की कमाई की। ऐसे में फिल्म का अबतक कुल कलेक्शन 201 करोड़ 86 लाख रुपए हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए हैं कि वर्ल्डकप के कारण फिल्म की कमाई में काफी असर पड़ा है। खास तौर पर भारत और पाकिस्तान के मैच (16 जून) को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि फिल्म की कमाई से भारत फिल्म की टीम खुश है और उसने सभी फैन्स का शुक्रियादा भी किया है। सलमान खान ने इंटरव्यू में कहा था, ”मेरी सफलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता लगती है। इससे पता लगता है कि लोग आपकी फिल्म को पसंद कर रहे हैं या फिर नापसंद। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि फिल्म को किसी ने कितने ज्यादा स्टार्स दिए हैं।”


एक ट्विटर यूजर ने फिल्म की कमाई को लेकर लिखा- भारत का 200 करोड़ की कमाई करना आसान नहीं था। हालांकि सलमान खान के कारण यह काम भी आसान हो जाता है। सलमान खान ने एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है।
सलमान खान की फिल्म भारत ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। ऐसे में फिल्म पर हिट का तमगा लग गया है। फैन्स अपने चहेते स्टार को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई कर बेंचमार्क सेट कर दिया है। फिल्म ने दूसरे वीक के मंगलवार को 2 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ 15 लाख रुपए हो गया है।
भारत को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- भारत को आज देखा, फिल्म शानदार है। फिल्म इमोशन्स से भरपूर है और आपकी आंखों में आंसू लाती है। कैटरीना और सलमान ने फिल्म में कमाल किया है।
फैन्स फिल्म भारत के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर अपने दिल की बात कह रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- भारत एक परिवारिक रिश्ते, शांति, लव और संदेश के बारे में है। यह लोगों को एक-दूसरे के प्यार करना सीखाती है। भारत की जय हो।
सलमान खान की फिल्म भारत 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही है। फिल्म की तीसरे वीक में भी अच्छी कमाई जारी है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने एक ट्वीट में लिखा- केसरी हिट फिल्म थी, लोगों को इससे समस्या थी। फिल्म दे दे प्यार दे हिट थी, लोगों को इससे भी समस्या थी। भारत भी हिट है, लेकिन फिर से लोग इसे फ्लॉप कह रहे हैं। दरअसल फैन्स को लगता है कि केवल उनके स्टार्स की ही फिल्में हिट होती हैं बाकि की फ्लॉप।
फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर भारत फिल्म के सितारों के फैन्स बेहद खुश हैं। एक फैन ने लिखा- आखिरकार यह हो ही गया। भारत ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ही ली।
सुनील ग्रोवर ने कैटरीना कैफ संग एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर के साथ कॉमेडियन ने कैप्शन लिखा- क्या शानदार परफॉर्मेंस भारत में इन्होंने दी है। मैडम सर के साथ।
जैकी श्रॉफ ने अपने रोल के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ''सलमान खान को भारत में मेरे बेटे का किरदार अदा करने के लिए सबसे जरूरी था मेरे जैसा दिखना। मैं उनका पिता का रोल अदा कर खुश हूं।''
मियांग चॉग ने ट्विटर पर भारत फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-"दो सौ करोड़ कमाने ही वाली फिल्म के दो दिलदार स्टार"। पोस्टर में अली अब्बास जफर और सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, भारत ने आज 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। यह सलमान खान की छठवीं फिल्म है जिसने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। इसके पहले किक, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान और टाइगर जिंदा है ने 200 करोड़ की कमाई की थी।
अमित लालवानी ने एक ट्वीट में लिखा- यदि भारत में सलमान खान के अलावा अन्य कोई स्टार होता तो फिल्म 75 करोड़ भी बॉक्स ऑफिस पर पार नहीं कर पाती। लेकिन सलमान खान ने एक बार फिर से अपना स्टारडम प्रूव किया और फिल्म 200 करोड़ के क्लब की राह पर है।
बॉलीवुड हंगामा के एक ट्वीट के मुताबिक, सलमान खान की भारत विदेश में भी ठीकठाक कमाई करने में सफल हो रही है। फिल्म ने सोमवार यानि 13 वें दिन यूएसए के बॉक्स ऑफिस पर 16 लाख 29 हजार रुपए की कमाई की है। फिल्म 148 स्क्रीन्स पर मौजूद है।