Bharat Box Office Collection Day 12: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन धमाकेदार चल रहा है। फिल्म दूसरे हफ्ते में जा पहुंची है, फिल्म भारत की कमाई तब भी लगातार हो रही है । फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है लेकिन पहले हफ्ते में ही सलमान की फिल्म ने कमाल कर दिखाया था ऐसे में थोड़ी बहुत कमाई करने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है।
5 जून को रिलीज हुई फिल्म भारत ने 11 वें दिन में 6 से 7 करोड़ रुपए की कमाई की। तो वहीं रोहित जैसवाल के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन में अब तक टोटोल 195 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि सोमवार को सलमान की ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म को 300 के आंकड़े को छूने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ये तो फिलहाल वक्त ही बताएगा।
बताते चलें अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान स्टारर ‘भारत’ ने ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म साल की ऐसी 5 फिल्मों में दूसरे नंबर पर थी जिसने सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई की थी। इस फिल्म के आने से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी’ ने इस खिताब को अपने नाम किया हुआ था। जानिए आज क्या झंडे गाड़ रही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’:-
#Bharat Sunday- ₹ 6.5 cr nett approx. Total- ₹ 194.90 cr nett. Film holds well despite IndiavsPak match. All set to enter 200 cr club this week.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 17, 2019
फिल्म भारत ने टोटल 194 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में मंगलवार को फिल्म 200 करोड़ के पार पहुंच जाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
अतुल अग्निहोत्री ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था। देखिए:-
सलमान खन का एक फैन तो कुछ इस कदर दीवाना हो गया था कि वह लोगों से अपील करता दिखा कि वह फिल्म देखने जाएं। अगर किसी को फाइनेंशियल दिक्कत है तो वह मुझे बताए मैं उसकी टिकट बुक करा दूंगा।
'भारत को इतना प्यार दिया...' फैंस का प्यार देख बोल पड़े सुनील ग्रोवर
ट्रेड एनेलिस्ट रोहित जैसवाल के मुताबिक आज फिल्म भारत 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
सलमान खान के एक फैन ने (@AmitLalwani) सलमान के लिए लिखा- 'भारत' भाई के लिए बहुत स्पेशल फिल्म है। अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना बहुत मुश्किल होता है। भाई हमेशा ही सिंगल स्क्रीन के दर्शकों के हीरो रहे हैं। लेकिन भारत ने यह भ्रम भी तोड़ दिया है। भारत मल्टीप्लेक्स दर्शकों का भी दिल जीत रही है।
एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट कर बताया कि सलमान खान बॉलीवुड के इकलौते ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी 14 फिल्मों 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी। सलमान की ये 14वीं फिल्म ही है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
सलमान खान ने हाल ही में स्लोमोशन का नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान खान के अलावा उनके भाई सोहेल और सोहेल के बेटे नजर आ रहे हैं। तीनों वीडियो में स्लो मोशन में काफी मस्ती करते दिख रहे हैं।
देश के अलावा विदेशों में भी फिल्म भारत अच्छी खासी कमाई कर रही है। फिल्म ने दसवें दिन में न्यूजीलैंड में 13 स्क्रीन्स पर 7 करोड़ 33 लाख रुपए की कमाई की थी।
सलमान फैंस कहते नजर आए, भारत अभी तक 200 करोड़ की कमाई कर लेती। लेकिन वर्ल्डकप मैच के कारण फिल्म की कमाई पर असर पड़ा। लेकिन परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को देखने के लिए फैमिली नहीं जाएंगी। ऐसे में भारत का कुल कलेक्शन 210-220 करोड़ के आसपास हो सकता है।
फिल्म भारत ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। ऐसे मे फिल्म के निर्देशन अब्बास बेहद खुश हैं। अली अब्बास जफर ने फिल्म की सफलता के बारे में कहा, ''मैं हमेशा से चाहता था कि पूरा देश एक जुट हो जाए और ईद के पर्व को एन्जॉय करे। मैंने कोशिश की है कि सलमान खान को नए अंदाज में दिखाया जाए। मुझे खुशी है कि दर्शकों को भारत में की गई मेरी नई कोशिश पसंद आ रही है।''
सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।
सलमान खान की फिल्म भारत दर्शकों का खूब दिल जीत ही है। फिल्म को 12वें दिन देखने के लिए भी सलमान खान के फैंस पहुंच रहे हैं।