Bharat Box Office Collection Day 11: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सिनेमाघरों में 5 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है। हालांकि दूसरे वीक में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली है, लेकिन दर्शकों के बीच ‘भारत’ का क्रेज अभी भी बरकरार है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत ने 11 वें दिन करीब 6-7 करोड़ रुपए के बीच की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 188 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। फैन्स और मेकर्स की निगाहें ‘भारत’ के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर टिकी हैं। ट्रेड पंडितों ने फिल्म की कमाई को देखते हुए अनुमान लगाया है कि फिल्म को 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

सलमान खान की भारत इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। इसके पहले यह खिताब अक्षय कुमार की ‘केसरी’ के पास था। वहीं साल 2019 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भारत ही है। बता दें कि अली अब्बास जफर ने एक बार फिर से करिश्मा दिखाया है, इसके पहले उनके निर्देशन में बनी फिल्में ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में सफल रही थीं।

Live Blog

Highlights

    13:47 (IST)16 Jun 2019
    कैटरीना कैफ की तारीफ

    भारत फिल्म में कैटरीना कैफ के एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। फैन्स का कहना है कि कैटरीना ने कमाल कर दिया है और वह प्यार की हकदार हैं। इसके अलावा कैटरीना और सलमान की जोड़ी की भी फैन्स तारीफ कर रहे हैं।

    12:58 (IST)16 Jun 2019
    शनिवार की कमाई

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म भारत ने शनिवार को 6-7 करोड़ के आसपास की कमाई की है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 188 करोड़ 40 लाख रुपए हो गया है।

    12:26 (IST)16 Jun 2019
    फिल्म की कमाई को लेकर अनुमान

    एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- भारत अभी तक 200 करोड़ की कमाई कर लेती। लेकिन वर्ल्डकप मैच के कारण फिल्म की कमाई पर असर पड़ा। लेकिन परेशान होने वाली बात नहीं है क्योंकि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को देखने के लिए फैमिली नहीं जाएंगी। ऐसे में भारत का कुल कलेक्शन 210-220 करोड़ के आसपास हो सकता है।

    11:55 (IST)16 Jun 2019
    फादर्स डे की टीम ने दी बधाई

    सलमान खान की फिल्म भारत दर्शकों का दिल जीत रही हैं। वहीं पूरा देश आज फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में फिल्म की टीम ने सभी फैन्स को फादर्स डे की बधाई वीडियो शेयर कर दी है।

    11:24 (IST)16 Jun 2019
    सलमान के फैन के दिल की बात

    सलमान खान के एक फैन (@AmitLalwani) ने लिखा- भारत सलमान खान के लिए स्पेशल फिल्म है। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना मुश्किल है। भाई हमेशा ही सिंगल स्क्रीन के दर्शकों के हीरो रहे हैं। लेकिन भारत ने यह भ्रम भी तोड़ दिया है। भारत मल्टीप्लेक्स दर्शकों का भी दिल जीत रही है।

    10:58 (IST)16 Jun 2019
    भारत-पाक मैच डाल सकता है असर

    ट्रेड एनालिस्ट राज बंसल का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच के कारण फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, इंग्लैंड में बारिश के आसार बहुत ज्यादा हैं।

    10:38 (IST)16 Jun 2019
    ज्यादातर शोज हाउसफुल

    सलमान खान की भारत दूसरे वीक में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के यूएई में ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

    10:01 (IST)16 Jun 2019
    ओवरसीज में भी जबरदस्त कमाई

    जर्नलिस्ट हेमंत ने लिखा- सलमान की भारत ने पहले वीक में ओवरसीज मार्केट में 60 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की है। माना जा रहा है कि यह 73 करोड़ 32 लाख रुपए की कमाई के आसपास की कमाई कर सकती है। ऐसे में सलमान खान की भारत ओवरसीज में सातवें नंबर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके पहले उनकी फिल्मों बजरंगी भाईजान, सुल्तान, टाइगर जिंदा है, प्रेम रतन धन पायो, रेस-3 और किक शामिल हैं।

    09:25 (IST)16 Jun 2019
    क्या भारत आज मारेगी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री?

    ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने भारत फिल्म के बारे में जानकारी एक ट्वीट में दी है। सुमित के मुताबिक, यदि भारत 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में कामयाब होती है तो यह सुपरहिट है।