Sushant Singh: सावधान इंडिया एक्टर सुशांत सिंह ने ‘भारत बंद’ से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में एक वीडियो है जिसमें किसान मशाल जलाए दिख रहे हैं। सुशांत ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘किसान भाईयों, अब चूंकि आप गोदी-मीडिया की सच्चाई से ख़ुद वाक़िफ़ हो चुके हैं तो एक कदम और आगे बढ़ाइये और ईमानदार पत्रकारिता को अपना सहयोग दीजिए। मैं कुछ के नाम यहां दे रहा हूं, बाक़ी जानकार लोग जवाब में जोड़ते जाएं।’
सुशांत के इस पोस्ट को देख कर लोगों ने भी कमेंट के ढेर लगा दिए। एक यूजर ने सुशांत के इस ट्वीट पर कहा- ‘यकीनन टीवी वालों की मजबूरियां नहीं होती, तो बेचारे कभी का मीडिया छोड़ चुके होते। बेचारा रिपोर्टर भी खुद को गालियां देता होगा कि जबसे चौरसिया आया है तब से उनके चैनल को बुरा स्टेटस मिल गया है। पब्लिक तो मांग करती रही कि उनको भेजो उनको सम्मान देना है।’
एक ने कहा- ‘3000 करोड़ की पटेल जी के प्रतिमा, संसद निर्माण 7400 करोड़ और 8700 करोड़ का सारी सुविधाओं से लैस जहाज यह सब जरूरी नहीं है, जरूरी यह है कि राष्ट्रीय स्तर की बात की जाए। किसानों को उनका हक दिया जाए । युवाओं को उनका रोजगार दिया जाए। सरकार आखिर इस पर क्यों बात नहीं करती है?’
किसान भाईयों, अब चूँकि आप गोदी-मीडिया की सच्चाई से ख़ुद वाक़िफ़ हो चुके हैं तो एक कदम और आगे बढ़ाइये और ईमानदार पत्रकारिता को अपना सहयोग दीजिए। मैं कुछ के नाम यहाँ दे रहा हूँ, बाक़ी जानकार लोग जवाब में जोड़ते जाएँ। @GaonConnection @mediavigilindia @PARInetwork @thecaravanindia https://t.co/CSDjkbUR1e
— सुशांत सिंह sushant singh سشانت سنگھ (@sushant_says) December 8, 2020
बता दें, कृषि कानूनों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद भी किसानों की नाराजगी दूर नहीं हुई। मंगलवार देर रात तक हुई इस बैठक के बाद किसान नेता असंतुष्ट दिखे। किसानों को अब सरकार की ओर से लिखित प्रस्ताव का इंतजार है, प्रस्ताव मिलने के बाद किसान उस पर विचार करेंगे।
