एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। जब ये फिल्म आई थी तो हर किसी की जुबान पर एक सवाल था, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ पहले पार्ट में ये सस्पेंस ही रह गया था, लेकिन साल 2017 में जब इसका दूसरा पार्ट आया तो इस सवाल का उत्तर भी मिल गया। अब इसमें ‘भल्लालदेव’ का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती ने बताया कि अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो क्या होता?
भले ही इस फिल्म को सालों बीत चुके हैं, लेकिन आज भी कुछ लोग ये सवाल करते हैं। राणा दग्गुबाती X (पूर्व में ट्विटर) पर काफी एक्टिव रहते हैं। Bahubali नाम के X हैंडल पर लिखा था कि अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो क्या होता? इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए राणा दग्गबाती ने लिखा, “उसकी जगह मैं उसे मार देता।”
आपको बता दें कि ये फिल्म 31 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। 10 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म के निर्देशक ने फैंस को खुशखबरी दी थी। जी हां! एस.एस राजमौली ने इसके अगले पार्ट का ऐलान किया। दमदार पोस्टर के साथ उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म के दस साल पूरे हो गए हैं और अब इसका तीसरा पार्ट जल्द आएगा, जिसका नाम ‘बाहुबली द एपिक’ होने वाला है। ये दोनों पार्ट का कंबाइंड वर्जन होने वाला है।
‘बाहुबली: द एपिक’ के पोस्टर के साथ एक्स पर की गई एक पोस्ट में, राजामौली ने लिखा, “‘बाहुबली’। कई यात्राओं की शुरुआत। अनगिनत यादें। अंतहीन प्रेरणा। 10 साल हो गए हैं। बाहुबली द एपिक, एक दो-भाग वाली संयुक्त फिल्म के साथ इस विशेष मील के पत्थर को चिह्नित करते हुए। 31 अक्टूबर, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।” ये ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ दोनों के सीन को मिलाकर एक ही पार्ट के रूप में रिलीज होगी। इसका टाइटल ‘बाहुबली: द एपिक’ रखा गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये 3 घंटे 50 मिनट की होगी।
फिल्म की सीरीज में सत्यराज, राम्या कृष्णन और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये कमाए, जबकि ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने वैश्विक स्तर पर 1788.06 करोड़ रुपये कमाए। अगर आप इसके पहले और दूसरे पार्ट को देखना चाहते हैं तो ये ओटीटी के नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव पर मौजूद हैं।
