Bhaiaji Superhit Movie Review and Rating:‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के बाद सनी देओल एक बार से ‘भैयाजी सुपरहिट’ में डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सनी देओल ने भैया जी का रोल अदा किया है। सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में प्रीति जिंटा ने सनी देओल की पत्नी का रोल अदा किया है। प्रीति के रोल का नाम सपना दुबे है। वहीं अमीषा पटेल ने मल्लिका का किरदार निभाया है। भैयाजी सुपहिट में सनी देओल एक्शन के साथ ही कॉमेडी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को जनसत्ता.कॉम की ओर से पांच में से 2 स्टार्स दिए गए हैं।

‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म की कहानी यूपी के माफिया पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि जब सनी और प्रीति का सामना जब बॉलीवुड के कलाकारों से होता है तो किस तरह से कॉमेडी होती है। फिल्म में सनी देओल का डायलॉग है-‘ नतीजे हमारे फैसलों से बदल जाया करते हैं।’ एक दिन शूटिंग के सिलसिले में भैयाजी के घर पर मल्लिका आती है। मल्लिका का कहना है कि अब वह भैयाजी की लाइफ से सपना दुबे को बाहर कर देगी और खुद एंट्री लेगी। भैयाजी भी मल्लिका से प्रभावित होकर अपनी पत्नी सपना को फोन पर तलाक दे देते हैं। हालांकि सपना अपने पति को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होती है।

भैयाजी की लाइफ में एक नया मोड़ आता है जब फिल्म में एंट्री होती है हेलीकॉप्टर वाले भइया की। हेलीकॉप्टर मिश्रा भी माफिया है और वह भैयाजी की फिल्म को रोकवा देता है। इस बात से परेशान होकर भैयाजी उसे फोन करते हैं हालांकि हेलीकॉप्टर भइया फोन काट देता है। भैयाजी कहते हैं कि अब मैं उसे मारुंगा नहीं तड़पाऊंगा। इसके बाद ही भैयाजी और हेलीकॉप्टर भइया के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिलती है। भैयाजी की लाइफ में प्रॉब्लम खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं और अब एंट्री होती है दूसरे भैयाजी की। जिसे देखकर सब हैरान हो जाते हैं। तो क्या मकसद है नकली भैयाजी का, क्या मल्लिका की भैयाजी से हो जाएगी शादी। तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा।