Bhaiaji Superhit Box Office Collection Prediction: 23 नवंबर को सिनेमाघरों में सनी देओल स्टारर फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ रिलीज हुई है। डायरेक्टर नीरज पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट की घोषणा करीब पांच साल पहले हुई थी। ‘भैयाजी सुपरहिट’ एक्शन और कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में सनी देओल एक ऐसे डॉन की भूमिका अदा कर रहे हैं जो कि बॉलीवुड का एक सितारा बनना चाहता है। फिल्म को बनाने के लिए भैयाजी यानि सनी देओल डायरेक्टर का रोल अदा कर रहे अरशद वारसी और लेखक श्रेयस तलपड़े की मदद लेता है। फिल्म में प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल भी अपने निराले अंदाज में कॉमेडी करते हुए नजर आ रही हैं।
फिल्म का प्रमोशन जब सितारों ने किया तो लोगों के बीच सनी देओल की ‘भैयाजी सुपरहिट’ के लिए उत्साह बढ़ा। भैयाजी सुपरहिट फिल्म का बजट करीब 20-25 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म की रिलीज में हुई देरी कमाई में असर डाल सकती है। ट्रेड पंडित ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि एक हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘भैयाजी सुपरहिट’ ओपनिंग डे पर 60 लाख रुपए से 80 लाख रुपए के बीच की कमाई कर सकती है। हालांकि सनी देओल की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थीं।
‘मोहल्ला अस्सी’ ने अभी तक केवल 3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ का लाइफटाइम कलेक्शन नौ करोड़ 60 लाख रुपए है। प्रीति जिंटा की पांच साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ ने 1 करोड़ 87 लाख रुपए की कमाई की थी। माना जा रहा है कि फिल्म जबतक सिनेमाघरों में अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 रिलीज नहीं होती है। तब है सनी देओल की ‘भैयाजी सुपरहिट’ ठीक-ठाक कलेक्शन करने में सफल हो सकती है। 2.0 की रिलीज डेट 29 नवंबर तय की गई है। शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 की जबरदस्त एडवांस बुकिंग की भी खबर है।