Bhaiaji Superhit Box Office Collection Day 4: सनी देओल की फिल्म भैय्याजी सुपरहिट बीते शुक्रवार 23 नवंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है। हाल ही में उनकी विवादास्पद फिल्म मोहल्ला अस्सी भी रिलीज़ हुई थी।भैय्याजी सुपरहिट फिल्म के साथ ही लंबे समय बाद प्रीति ज़िंटा सनी देओल के साथ लीड रोल में नज़र आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म में अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल जैसे सितारे भी हैं। फिल्म आज से 8-10 साल पहले रिलीज़ हुई होती तो फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने की संभावना थी लेकिन चूंकि इन सभी सितारों का दबदबा बॉलीवुड में कम हो चुका है, ऐसे में फिल्म को खास ओपनिंग नहीं मिली है। गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज़ में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
भैया जी सुपरहिट ने पहले दिन 1.20 करोड़, दूसरे दिन 1.10 करोड़ और तीसरे दिन यानि रविवार को 2 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में कुल 4.30 करोड़ की कमाई की है। माना जा रहा है कि फिल्म अपनी रिलीज़ के चौथे दिन 5 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो जाएगी। भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म का बजट करीब 20-25 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है। फिल्म भैयाजी सुपरहिट की घोषणा करीब 5 साल पहले की गई थी। फिल्म को करीब एक हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
#BhaiajiSuperhittt Fri 1.20 cr, Sat 1.10 cr, Sun 2 cr. Total: ₹ 4.30 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 26 November 2018
फिल्म वाराणसी में रहने वाले एक डॉन के बारे में है जिसकी ख्वाहिश हीरो बनना है। इसी चक्कर में उसकी मुलाकात एक डायरेक्टर और राइटर से होती है। फिल्म में डॉन की भूमिका सनी निभा रहे हैं। वहीं डायरेक्टर की भूमिका में अरशद वारसी और राइटर की भूमिका में श्रेयस तलपड़े दिखाई देंगे। इसके अलावा प्रीति ज़िंटा भी काफी समय बाद बॉलीवुड में वापसी करते नज़र आएंगे। प्रीति ज़िंटा फिल्म में सनी देओल की वाइफ का रोल निभाती नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में अमीषा पटेल एक एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज होने के साथ ही भैया जी सुपरहिट के लिए थियेटर जुटाना मुश्किल हो जाएगा।