कौन कब किस दुर्घटना का शिकार हो जाए ये कोई नहीं जानता है। रोड पर आने-जाने वाला कोई भी शख्स किसी भी दुर्घटना से अंजान रहता है। कुछ ऐसा ही टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ फेम आकाश चौधरी (Akash choudhary) के साथ हुआ है। वो सड़क दु्र्घटना का शिकार हो गए हैं। इसके बाद एक्टर थोड़े सहम से गए थे। उनकी कार में पीछे से हैवी ट्रक ने आकर टक्कर मार दी। वो अपने पेट डॉग के साथ मुंबई से दूर वेकेशन पर जा रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस मंजर का किस्सा भी बताया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

आकाश चौधरी ने हाल ही में आजतक के साथ खास बातचीत की है। उन्होंने कहा कि ‘वो अपने पेट डॉग के साथ वेकेशन पर जा रहे थे। वो अपने पैट डॉग के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते थे। नवी मुंबई में वो रेड लाइट पर खड़े थे। तभी पीछे से एक ट्रक वाले ने जोरदार टक्कर मारी। उनकी गाड़ी को ड्राइवर चला रहा था और वो पेट डॉग के साथ पीछे बैठे थे। उन्हें टक्कर के बाद तेज झटका लगा। वो एकदम शॉकिंग स्टेट में चले गए थे।’

ड्राइवर ने मांगी माफी तो उसे जाने दिया- आकाश

आकाश चौधरी आगे कहते हैं कि ‘उन्होंने सीटबेल्ट पहनी थी तो बच गए। वो गाड़ी से नीचे उतरे और पूछा कि भाई क्या हुआ तो ट्रक वाले ने उनसे कहा कि एकदम से ब्रेक पर पैर नहीं पड़ा। ट्रक ड्राइवर ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। वो गरीब था इसलिए एक्टर ने उसे जाने दिया। वो भागा भी नहीं था जैसे लोग मारकर भाग जाते हैं। वहीं, थोड़ी देर में पुलिस भी आ गई थी तो ट्रक ड्राइवर को उन्होंने अरेस्ट किया लेकिन थोड़ी देर के बाद आकाश ने ही उसे जाने दिया। एक्टर ने अपने पूरे वाकये को काफी ट्रॉमेटाइजिंग माना था।’

एक्सीडेंट के बाद डर गए थे आकाश

इसके आगे आकाश कहते हैं कि ‘वो अपने ड्राइवर के साथ वापस घर लौट गए। दूसरी गाड़ी ली फिर दोबारा वो वेकेशन के लिए निकले। ऐसा कुछ होने के बाद थोड़ा मूड तो खराब हो ही जाता है। उनकी मम्मी काफी घबरा गई थीं। जब वो दोबारा निकला तो वो भी उन्हें बार-बार फोन करके लगातार अपडेट ले रही थीं कि सबकुछ ठीक है या नहीं। वो दोबारा तो लोनावला के लिए निकल गए थे मगर रास्ते में थोड़ा डर गए थे।’ उन्होंने कहा कि ‘अगर जाना होगा तो फ्लाइट से जाएंगे वरना इस तरह रास्ते से नहीं जाएंगे।’