पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) की जबरदस्त जीत के बाद भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। लेकिन इसी बीच भगवंत मान के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल होने लगे हैं। एक पुराने वीडियो में भगवंत राजनीति और गवर्मेंट क्या अर्थ होता है वह बताते हुए दिख रहे हैं।
भगवंत मान रह चुके हैं कॉमेडियन
आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले भगवंत मान एक कॉमेडियन थे। कॉमेडी शो में बतौर जज उस समय नवजोत सिंह सिद्धू थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भगवंत मान के साथ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी नजर आ रहे हैं। वहीं भगवंत के चुटकुलों पर सिद्धू, हंसते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
भगवंत मान ने बताया राजनीति और गवर्मेंट का मतलब
इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बता दें कि भगवंत मान स्टैंडअप कॉमेडी कर रहे हैं। बता दें कि वायरल वीडियो द ग्रेट लाफ्टर चैलेंज का है। कॉमेडी करते हुए भगवंत मान कहते हैं कि एक बार मैंने एक नेता सर ये राजनीति क्या होती है तो उन्होंने बताया कि राज कैसे करना है इसकी नीति बनाते रहना ही राजनीति है।
फिर मैंने उनसे पूछा अगर ये राजनीति है तो गवर्मेंट का क्या मतलब होता है तो उन्होंने बताया कि जो हर मसले पर गौर करके उसको 1 मिनट के बाद भूल जाए उसे गर्वमेंट कहते हैं।
सोशल मीडिया आ रही हैं प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि स्टैंडअप कॉमेडी में भविष्य शानदार है, ऐसा हम यूक्रेन में देख चुके हैं। वहीं एक हर्ष नाम के यूजर ने लिखा है कि अब सिद्धू जोक बनाएंगे और भगवंत मान हंसेंगे। जबकि एक अन्य यूजर दलजीत सिंह ने लिखा, “कौन जानता था कि सीटें बदल जाएंगी!”
बता दें कि पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपने सीएम कैंडिडेट के तौर पर घोषित कर दिया था। पंजाब विधान सभा चुनाव में आप ने 117 में से 92 सीटें जीती हैं।