24 मार्च को ‘भाबीजी घर पर हैं’ की टीम के लिए काफी बुरा रहा। शो के राइटर मनोज संतोषी का लिवर की बीमारी के कारण निधन हो गया था, वहीं शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख को लेकर भी खबर आई कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब एक्टर ने अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दिया है, उन्होंने बताया है कि वो ठीक हैं और बेड रेस्ट पर हैं।

आसिफ शेख देहरादून में अपने शो की शूटिंग कर रहे थे और अचानक सेट पर बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाद में, एक सूत्र ने स्क्रीन को बताया कि अभिनेता थकावट के कारण बेहोश हो गए थे। रिपोर्ट के बाद, आसिफ ने अपने स्वास्थ्य के बारे में एक अपडेट शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि वो बेड रेस्ट पर हैं और ये भी बताया कि उनकी तबीयत 18 मार्च को बिगड़ी थी।

आसिफ ने जो बयान जारी किया है, उसमें उन्होंने कहा है, “मैं देहरादून में ‘भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग कर रहा था और वहां मुझे अपने पैर में सुन्नपन महसूस होने लगा और फिर साइटिका के दर्द ने हालत और खराब कर दी। मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और अब मुझे पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। मैं 18 तारीख को यहां पहुंचा और तब से मैं आराम कर रहा हूं और मेरा इलाज चल रहा है। मुझे लगता है कि एक और सप्ताह मैं आराम करूंगा और उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही कैमरे के सामने आऊंगा।”

बताया जा रहा है आसिफ देहरादून में एक इंटेंस फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी वो सेट पर गिर पड़े। एक सूत्र ने बताया कि ये सब थकावट के कारण हुआ। बीमार पड़ने के तुरंत बाद, आसिफ को देहरादून में चिकित्सा सहायता दी गई और बाद में उन्हें मुंबई लाया गया।

आसिफ शेख भारतीय टेलीविजन के दिग्गज रहे हैं। उन्होंने हम लोग से अपने करियर की शुरुआत से ही कई लोकप्रिय शो में काम किया है। उनके कुछ लोकप्रिय कामों में चिड़िया घर, दिल मिल गए, यस बॉस आदि शामिल हैं। आसिफ शेख की तबीयत को लेकर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…