भाबी जी घर पर है के ‘मनमोहन तिवारी’ बन कर एक्टर रोहिताश गौर दर्शकों का मन मोह चुके हैं। इस शो में काम करने के बाद से एक्टर की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है। लेकिन रोहिताश नहीं चाहते कि अब उनकी बेटी टीवी के लिए काम करे। जी हां, 16 साल से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे रोहिताश गौर अपनी बेटी को लेकर कहते हैं कि वह ये कतई नहीं चाहते कि उनकी बेटी टीवी इंडस्ट्री में काम करे!

रोहिताश गौर अब तक कई सारे टीवी शोज पर काम कर चुके हैं। भाबी जी के अलावा, लापतागंज, जस्सू बेन जयंतीलाल की जॉइंट फैमिली में एक्टर मुख्य किरदार निभाते दिखे थे। वहीं उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया। संजय दत्त की मुन्ना भाई एमबीबीएस और पीके में भी रोहिताश नजर आए थे। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी बेटी गीती गौर को लेकर कुछ बातें शेयर कीं।

गीती गौर भी अपने पापा की तरह ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन इसबात को वह भी जानती हैं कि पिता रोहिताश उन्हें टीवी में काम करते नहीं देखना चाहते।

टीवी में काफी नाम कमा चुके रोहिताश कहते हैं कि वह गीती को कंटेंट ओरिएंटेड सिनेमा पर काम करते देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि अब नए बच्चों के लिए टीवी में काम करने का स्कोप काफी कम है। वहीं टीवी पर काफी कम ऑफर्स हैं।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रोहिताश बताते हैं- ‘गीती भी एक्ट्रेस बनना चाहती है। इस ओर वह काम भी कर रही है। हम भी उसके टैलेंट को भांप चुके हैं। पिछले साल लॉकडाउन के वक्त हमने एक वीडियो बनाया था। एक पुराने गाने का वो वीडियो था जो कि काफी वायरल हुआ। उस वीडियो पर कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने भी कमेंट किया था। वहीं राजकुमार हिरानी ने भी मेरी बेटी के टैलेंट को सराहा था।’

राजकुमार हिरानी ने की थी बेटी की तारीफ: रोहिताश ने आगे बताया कि गीती की तारीफ राजकुमार हिरानी ने भी की। उन्होंने रोहिताश से कहा- ‘आपकी बेटी में बहुत टैलेंट है। उसके टैलेंट पर ध्यान दो।’ इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि वह भी एक कलाकार है।’

रोहिताश आगे कहते हैं- ‘मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी वेब शोज में काम करे। लेकिन मैं ये नहीं चाहता कि वह टीवी पर काम करे। मुझे लगता है कि अब टीवी में नया कुछ नहीं है। वही सब रिपीट हो रहा है। ऐसे में नया कोई स्कोप नहीं है। 16 सालों से मैं टीवी में काम कर रहा हूं। मैं जानता हूं यहां का प्रॉसेस। मैं चाहता हूं वो कुछ नया एक्सपीरियंस करे। मैं बिलकुल नहीं चाहता कि मेरी बेटी डेलीसोप करे।’ बता दें, इस शो में रोहिताश के अलावा आसिफ शेख, नेहा पेंडसे और शुभांगी अत्रे भी काम कर रहे हैं।