‘कांतारा’ में ऋषभ शेट्टी के किरदार की नकल करने के लिए माफी मांगने के एक दिन बाद, रणवीर सिंह को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पीटीआई के अनुसार, बेंगलुरु के एक वकील प्रशांत मेथल ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने भूत कोला की पवित्र परंपरा का अपमान करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, अभी तक इस शिकायत के संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रणवीर ने गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान मंच पर पवित्र ‘दैव’ परंपरा का मजाक उड़ाया था।
पीटीआई के अनुसार, शिकायत में कहा गया है, “मैं यह शिकायत बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के गैरकानूनी और आपत्तिजनक कार्यों की ओर आपका ध्यान तुरंत आकर्षित करने के लिए दर्ज करा रहा हूं, जिससे मेरी और लाखों हिंदुओं, खासकर कर्नाटक के तुलु-भाषी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘जय श्री राम’ बोलने पर हंसे मीडिया वाले तो तान्या मित्तल को आया गुस्सा, बोलीं- इसे मजाक में न लें…
शिकायत में भारतीय न्याय संहिता की धाराए 299 (धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), 302 (किसी अन्य व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाना) और 196 (धर्म, जाति, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच नफरत को बढ़ावा देना) का हवाला दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘कितने पैसे चाहिए तेरे को’, हरिद्वार में धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के दौरान पैपराजी पर भड़के सनी देओल
रणवीर सिंह मांग चुके माफी
मंगलवार को, रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने इरादे स्पष्ट करते हुए लिखा कि उनका आशय केवल फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अभिनय की प्रशंसा करना था। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा “अपने देश की हर संस्कृति, परंपरा और विश्वास” का सम्मान किया है। हिंदू जनजागृति समिति (HJS) द्वारा पणजी पुलिस को दी गई शिकायत के बाद उनकी यह माफी आई है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने मंच पर ऋषभ शेट्टी के कांतारा परफॉर्मेंस की नकल करके देवी चामुंडा देवी का अपमान किया है।
बता दें कि IFFI के समापन समारोह के दौरान, रणवीर ने कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी का सम्मान करने के लिए मंच संभाला था। फिर उन्होंने फिल्म में ऋषभ के अभिनय की नकल की, जिसकी अब काफी आलोचना हो रही है।
