पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण का मतदान हुआ जिसमें 79.79 फीसद मतदान हुआ है। इसी बीच सत्ताधारी टीएमसी ने मतदान के आंकड़ों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर इस संबंध में सवाल उठाए हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव का पहला चरण छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुआ। इस चुनाव में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस इस बार यह चुनाव लेफ्ट और ISF के साथ मिलकर लड़ रही है। पार्टियां चुनावी मैदान में आमने – सामने है तो उनके प्रवक्ता टीवी चैनलों पर एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो, ‘पूछता है भारत’ में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता विवेक श्रीवास्तव के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘इस समय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थिति बहुत खराब है, जिस पार्टी ने राज्य में 33 साल राज किया, उसे अब कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ रहा है।’ बीजेपी प्रवक्ता अभी बोल ही रहे थे कि कम्युनिस्ट पार्टी के नेता चिल्लाने लगे।
शो के एंकर ऐश्वर्य कपूर उन्हें चुप होने के लिए कह रहे थे लेकिन वो चुप नहीं हुए। ऐश्वर्य कपूर बोले, ‘उनका ऐसे ही चलता है सुधांशु जी। ये ऐसा ही करते हैं। यहां पर बोलेंगे एंटी अमेरिका और इनकी अगली पीढ़ी अमेरिका में होती है।’
सुधांशु त्रिवेदी बोले, ‘कम्युनिस्ट पार्टी तो वो है जिसके लिए हिंदी या उर्दू में शब्द होता है न खपतुल हवास। अरे भाई बाकी को छोड़िए ये तो अपनी पार्टी के सिद्धांत को नहीं मानते। इनकी पार्टी कहती है कि धर्म एक अफ़ीम है। हम धर्म में विश्वास नहीं करते और कम्युनिस्ट पार्टी फुरफुरा शरीफ के गद्दीनशी के सजदे में है। अरे गजब है भाई। अफीम भी खाने को तैयार है।’
इस पर कम्युनिस्ट नेता जवाब देने लगे तो ऐश्वर्य कपूर ने कहा कि मिर्ची लगी है किसी को। डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक राखी मित्रा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा, ‘आज सुबह ममता बनर्जी बोल रही थीं कि खेला होबे लेकिन उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं कि मुझे जीता दो।’
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्ड वायरल हो रहा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बातचीत ममता बनर्जी और बीजेपी नेता प्रलय पाल के बीच की है जिसमें ममता बनर्जी ने उनसे चुनाव में जीत के लिए समर्थन मांगा है। हालांकि इस कॉल रिकॉर्ड के सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।