Bengal Assembly Election 2021: बंगाल में दूसरे चरण के चुनावों के लिए मंगलवार को प्रचार थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ममता बनर्जी और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बंगाल चुनाव का यह चरण बहुत अहम होने वाला है क्योंकि इसमें नंदीग्राम सीट के लिए वोटिंग होगी। नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी उन्हें कड़ी टक्कर देने की तैयार में हैं। आज चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी ने अपने गोत्र का जिक्र कर दिया जिसे लेकर विपक्षी बीजेपी पार्टी उन पर हमलावर हो गई है।
इंडिया टीवी के डिबेट शो, ‘कुरुक्षेत्र’ में डिबेट के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ममता बनर्जी के गोत्र बताने वाली बात को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी से उनकी तुलना करते हुए कहा, ‘ठीक यही हाल राहुल गांधी जी का गुजरात के चुनाव के समय, 2019 के चुनाव के पहले रहा था। ये जो आवश्यकता आई बताने कि मैं ब्राह्मण हूं, मेरा गोत्र ये है। ये वही ममता बनर्जी हैं जिन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था कि विजयादशमी के दिन किसी भी कीमत पर दुर्गा मूर्ति का विसर्जन न हो सके।’
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘उन्होंने एक बार नहीं दो बार इसी प्रकार का जोर लगाया था और मोहर्रम के लिए लगाया था कि मोहर्रम का जुलूस जाएगा और मूर्ति विसर्जन नहीं होगा। रामनवमी के समय भी हमारी शोभा यात्रा रोकने की कोशिश की गई। अब क्या होगा गोत्र बताकर। अब गोत्र बताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत! अब तो लोग उन पर विश्वास नहीं करने वाले हैं।’
टीएमसी प्रवक्ता संजय शर्मा ने उनकी बात पर कहा, ‘दीदी (ममता बनर्जी) कुछ भी करेंगी तो इनको आपत्ति होना स्वाभाविक है, यही इनका एजेंडा है। संबित पात्रा बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन आप ये बताइए कि यूपी में आपने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया, बिहार, मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही करते हैं लेकिन जैसे ही बंगाल में आए, आपने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे कि नहीं?’
टीएमसी प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘जब मोहर्रम और दुर्गा पूजा का समय एक ही होता था उस समय बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश चारों राज्यों में दुर्गापूजा विसर्जन को लेकर प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी किया था। इन सभी राज्यों में सबसे बेस्ट गाइडलाइंस पश्चिम बंगाल की थी।’
आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने आज चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में कहा कि वो रोज सुबह उठकर चंडी पाठ करती हैं। उन्होंने अपने गोत्र का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘मैं त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर गई थी। वहां पुरोहित ने पूछा – मां, तुम्हारा गोत्र क्या है? मैंने कहा – मां, माटी, मानुष ही मेरा गोत्र है। लेकिन पुजारी ने कहा कि अपना निजी गोत्र बताइए तो मैंने कहा कि मेरा गोत्र शांडिल्य है।’
वहीं शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह ने भी नंदीग्राम में रोड शो किया। बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 1 अप्रैल को होनी है।