किसी फिल्म के लिए गाना गाए आशा भोसले को काफी समय हो गया है। लेकिन विद्या बालन की फिल्म बेगम जान से वह वापसी करने जा रही हैं। जी हां इस फिल्म में आशा ताई ने गाना गाया है और यह गाना रिलीज कर दिया गया है। प्रेम में तोहरे नाम से आया यह गाना इस फिल्म का पहला गाना है। यह बॉलीवुड के दूसरे दशक की याद दिलाता है।

यह गाना आपको एक अलग ही एहसास दिलाता है। इसे सुनकर आप खुद महसूस करेंगे कि बॉलीवुड में अब ऐसे गाने बनने बंद हो गए हैं। यह गाना प्यार और इससे जुड़े एहसासों को एक अलग अंदाज नें पेश कर रहा है। वहीं आशा भोसले की आवाज कानों को बेहद रिफ्रेशिंग लगेगी।

आशा भोसले की आवाज सुनकर आप समझ जाएंगे कि गाने के कंपोजर अनु मलिक ने उन्हें क्यों चुना होता। आशा भोसले की आवाज किसी फिल्म में इससे पहले आपने साल 2013 में सुनी थी। आशा भोसले के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए अनु मलिक ने बताया, मेरी तबीयत खराब थी और आशा जी खुद मेरे पास आई थीं। मैंने उसी वक्त अपनी पत्नी से कहा कि इनके साथ तो मुझे काम करना ही होगा।

उन्होंने बताया, मैंने तुरंत आईसीयू से स्रीजीत को कॉल लगाया और कहा मैं 10 दिनों में काम शुरू करने वाला हूं। मैंने धुन कंपोज की और स्रीजीत से कहा कि हमें इस गाने के लिए आशा जी से बात करनी चाहिए। स्रीजीत को आइडिया बेहद पसंद आया। उन्होंने आशा जी से बात की, जब उन्होंने गाना सुना तो उन्होंने कहा कि ये गाना आशा भोसले का कमबैक होगा और वह इसके लिए राजी हो गईं।