रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम है आदिरा। आदित्य लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। अपनी बेटी को भी आदित्य और रानी मीडिया से दूर रखते हैं और आज तक उनकी बेटी की तस्वीर लोगों के सामने नहीं आई है। आदित्य चोपड़ा से जब रानी की शादी हुई उस वक्त उनका तलाक हो चुका था, लेकिन क्या आप ये जानते हैं उनकी पहली पत्नी कौन हैं?

रानी मुखर्जी से पहले आदित्य चोपड़ा की जिंदगी में जो लेडी लव थीं उनका नाम है पायल खन्ना। आदित्य और पायल साथ में पढ़ाई करते थे और स्कूल के दिनों से दोस्त थे। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली। आदित्य चोपड़ा के माता-पिता भी पायल खन्ना को पसंद करते थे। साल 2001 में धूम-धाम से आदित्य और पायल खन्ना की शादी हुई। उस वक्त आदित्य चोपड़ा की उम्र 30 साल थी।

‘सेट पर कमरा दिया जाता है…’, मॉलीवुड को लेकर प्रोड्यूसर का दावा, कहा- मूवी के बजट से खरीदते हैं नशे का सामान | South Adda

आदित्य चोपड़ा जब पायल से शादीशुदा थे उसी वक्त उनका नाम रानी मुखर्जी के साथ जुड़ने लगा था और पायल के साथ उनके रिश्ते खराब होने लगे थे। आदित्य के माता-पिता पायल खन्ना को पसंद करते थे और उन्होंने बहू की साइड ली। एक बार तो ऐसा हुआ कि उनकी पायल से लड़ाई हुई तो उन्होंने अपना ही घर छोड़ दिया। पहले लगा कि शायद ये रिश्ता सुधर जाए, लेकिन जब कोई उम्मीद नहीं नजर आई तो पायल और आदित्य ने तलाक ले लिया। साल 2009 में शादी के 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। पायल लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी जी रही हैं।

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को लेकर बड़ा अपडेट, इस साल जुलाई में होने वाला है ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर?

पायल से तलाक के बाद आदित्य और रानी अक्सर साथ दिखने लगे। हालांकि जब भी रानी से आदित्य के बारे में पूछा जाता तो वो इस रिश्ते से इनकार कर देती थी। शुरुआत में आदित्य के माता-पिता इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्होंने तो आदित्य को घर से जाने के लिए कह दिया था। मगर बाद में दोनों मान गए और इटली में रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने सादगी से बिना शोर-शराबे के शादी कर ली। दोनों आज एक बेटी के माता-पिता हैं।