The Indian Express Expresso series: द इंडियन एक्सप्रेस की नई सीरीज ‘एक्सप्रेसो’ 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो छह पार्ट में आने वाली है। विद्या बालन और प्रतीक गांधी ने इसमें शिरकत की और अपने करियर, लाइफ, स्ट्रगल के बारे में बात की। विद्या बालन ने इस शो में अपने काम से लेकर पर्सनल लाइफ, लव लाइफ और शादी के बारे में भी खुलकर बताया। उन्होंने सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया कि शादी से पहले कैसे उन्होंने इसे सबसे छिपाकर रखा।

विद्या बालन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर को लंबे समय तक डेट करने के बाद उनसे शादी की है, लेकिन इसके बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं थी। लोग नहीं जानते थे कि विद्या की लाइफ में कौन हैं या वो किसे डेट कर रही हैं। इसके बारे में विद्या ने बताया कि उस वक्त पैपराजी कल्चर शुरू ही हुआ था और वह दोनों नहीं चाहते थे कि उनके रिश्ते के बारे में लोगों को पता लगे।

पैपराजी से छिपाया था रिश्ता

विद्या बालन ने कहा, “तब पैपराजी कल्चर शुरू ही हुआ था और मैं नहीं चाहती थी कि ये सब बाहर आए। मुझे याद है कि हमारी शुरुआत की कुछ डेट तो कार में ही हुई थी। हम बस घूमते रहते थे, बांद्रा से टाउन जाते थे और वापस आते थे। लेकिन वो बहुत अच्छा समय था। बहुत एक्साइटिंग था और मुझे लगता है कि इसमें मजा आता था क्योंकि इसे थोड़ा छिपाना पड़ता था, जिसमें मुझे बहुत मजा आया। वो वक्त काफी अच्छा था।”

शादी के लिए लड़के देखे तो महसूस हुआ ये

विद्या से पूछा गया कि क्या सिद्धार्थ से पहले वह शादी के लिए दूसरे लोगों से भी मिली? इसपर उन्होंने बताया कि कभी-कभी उन्हें लगता था कि क्या वो लोग इसलिए उनसे मिल रहे हैं क्योंकि वह एक स्टार है। विद्या ने कहा, “मैं ज्यादा लोगों से नहीं मिली, लेकिन मुझे याद है मैं पहली बार एक शख्स से मिली थी, तब मुझे लगा था कि क्या उसे मुझमें दिलचस्पी है या विद्या बालन में।” विद्या बालन ने बताया कि जब वह सिद्धार्थ रॉय कपूर को पहली बार मिली थीं तो उनके मन में किसी तरह का कोई कंफ्यूजन नहीं था।

विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘दो और दो प्यार’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति भी अहम भूमिका में हैं।