Salman Khan On Screen Kiss: पिछले दिनों सलमान खान की फिल्म भारत (BHARAT) का गाना स्लो मोशन रिलीज हुआ जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। यह गाना दिशा पाटनी और सलमान खान पर फिल्माया गया है। गाने में दिशा और सलमान की केमेस्ट्री की काफी चर्चा हो रही है। वहीं इस गाने को लेकर एक चर्चा और हो रही है कि सलमान खान को पहली बार किसी एक्ट्रेस ने ऑन स्क्रिन किस किया है। माना जाता है कि सलमान खान ऑन स्क्रिन किस करने या किसी भी तरह के इंटीमेट सीन के खिलाफ होते हैं। वह इस बात को अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं। लेकिन भारत के स्लो मोशन सॉन्ग में दिशा ने सलमान खान को किस कर उनके इस क्लॉज को तोड़ दिया है।

स्लो मोशन सॉन्ग में सलमान खान को किस करतीं दिशा।(फोटो सोर्स-वीडियो स्नैप शॉट)

हालांकि दिशा पाटनी पहली एक्ट्रेस नहीं है जिसने सलमान के इस क्लॉज को तोड़ा है। इससे पहले भी सलमान को एक एक्ट्रेस ऑन स्क्रिन किस कर चुकीं हैं। बता दें साल 1996 में आई फिल्म जीत के एक गाने में सलमान खान को करिश्मा कपूर ने किस किया था। गाना था, ‘अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं है…।’ इसी गाने में करिश्मा ने आइसक्रीम खा रहे सलमान खान को होठों पर किस किया था। वहीं सलमान भी इसी गाने के एक सीन में करिश्मा को भी किस किया है। इस फिल्म को राज कंवर ने निर्देशित किया था। करिश्मा कपूर ने इस फिल्म में सलमान खान की पत्नी का रोल किया था। सलमान खान के आलावा फिल्म जीत में सनी देओल और तबू भी मुख्य किरदार में थे।

https://www.youtube.com/watch?v=hlr7Bn_B6ao

बता दें कि पिछले दिनों ही भारत का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है। जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में दिशा के आलावा कटरीना कैफ भी सलमान के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। भारत में सलमान खान और दिशा, कटरीना के आलावा जैकी श्रॉफ, तबू, आसिफ शेख, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगें। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। ईद जैसे खास मौके पर (5 जून) इसको रिलीज किया जाएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)