BB12 Winner Name, Bigg Boss 12 Winner Name 2018: बिग बॉस सीजन-12 के ग्रैंड फिनाले में रविवार (30 दिसंबर) को दीपिका कक्कड़ विजेता घोषित की गईं। उन्हें ईनाम के रूप में चमचमाती ट्रॉफी और 30 लाख रुपए दिए गए, जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर श्रीसंत रहे। वहीं, दीपक ठाकुर ने 20 लाख रुपए लेकर शो से खुद बाहर निकलने का फैसला लिया। यह कदम उन्होंने परिवार की लड़खड़ाई हुई आर्थिक हालत के कारण उठाया। इससे पहले, रोमिल चौधरी और करणवीर बोहरा शो से बाहर हो गए थे।
बता दें कि बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट्स ने करीब 105 दिन बिताए। वे इस दौरान बाहरी दुनिया से कटे रहे, जबकि उनकी सभी गतिविधियां कैमरों में कैद होती रहीं। चाहे स्वभाव हो या फिर परिस्थितियों से निबटने के तौर-तरीके।
‘बिग बॉस 12’ फिनाले का प्रसारण रात नौ बजे से कलर्स चैनल पर हुआ था। शो को जियो टीवी एप यूजर्स रिकॉर्डेड (पूरा या हाईलाइट्स) देख सकते हैं। वहीं, Voot ऐप और कलर्स चैनल की OTT सर्विस के जरिए रिपीट टेलीकास्ट देखा जा सकेगा।
Bigg Boss 12 Finale Voting Online
घर से बाहर आकर दीपक ठाकुर ने सलमान को बताया कि उन्होंने घर की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया। वह जोखिम नहीं लेना चाहते थे। उन्हें बहन की शादी करनी है, लिहाजा उन्होंने बजर दबाया।
शो में करणवीर के बाहर होने के बाद माहौल हल्का बनाने के लिए कुछ देर बाद मंच पर भारती फिर से आईं। उनके और सल्लू के बीच डांस कंप्टीशन हुआ। भारती ने ठुमके लगाए, तो सलमान ने भी जवाब में एक से एक शानदार स्टेप्स दिखाए।
रोमिल चौधरी विनर्स की रेस से आउट हो गए हैं। उन्होंने घर से बाहर होने आने पर सलमान को बताया कि श्रीसंत शो जीत सकते हैं। अब टॉप 3 में श्रीसंत, दीपिका और दीपक बचे हैं, पर उनकी राह आसान नहीं होगी। उन्हें शो में अब धर्म संकट में डाला जाएगा। उनसे पहले करणवीर बोहरा बाहर हो गए थे।
कॉमेडियन भारती उर्फ लल्ली घर में एंट्री ले चुकी हैं। वह पांचों कंटेस्टेंट्स से बातचीत कर रही हैं। उन्होंने सभी से पूछा कि वे घर से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे। हालांकि, बातों-बातों में उन्होंने कुछ हाउसमेट्स की मौज भी ली।
नाच-गाने और मस्ती के बाद सलमान खान ने घर के अंदर का नजारा दिखाया। पांचों कंटेस्टेंट्स वहां हॉल में साथ बैठे हुए थे। शो में उन पांचों के परिवार वालों के रिकॉर्डेड संदेश भी दिखाए गए। किसी ने अपने बेटे के संघर्ष की कहानी के बारे में बताया, तो कोई बेटी पर गर्व महसूस करते दिखा। वहीं, कुछ लोग उन वीडियो संदेशों में जज्बाती भी हुए। रोमिल पिता को देख रोए। श्रीसंत-करणवीर पत्नी को देख खुश हुए, जबकि दीपक माता-पिता को देख प्रणाम करने लगे।
बिग बॉस-12 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है। होस्ट सलमान खान के साथ एक-एक कर के कंटेस्टेंट की एंट्री हुई। सबसे पहले श्रीसंत ने उनके साथ कैरेक्टर ढीला..., डू यू वान्ना पार्टनर सरीखे गानों पर डांस करते हुए एंट्री ली। आगे दीपक ठाकुर की एंट्री हुई। उन्होंने भी सल्लू के साथ डांस किया। फिर रोमिल चौधरी ने उनके साथ चिकन कुकड़ू-कुकड़ूकू पर ठुमके लगाए। वहीं, करणवीर बोहरा जुम्मे की रात है...पर उनके साथ डांस किया।
दीपिका कक्कड़ मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं, जबकि श्रीसंत विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, हरियाणा निवासी रोमिल चौधरी पेशे से वकील हैं और दीपक ठाकुर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपने गाने की वजह से फैंस के दिलों में बसे हुए हैं। बात अगर करणवीर वोहरा की करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी शो के अलावा कुछ फिल्में भी की हैं।
विकास गुप्ता चाहते हैं दीपिका शो की विनर बनें। सलमान खान श्रीसंत के साथ अपनी ही फिल्म के सॉन्ग कैरेक्टर ढीला...पर डांस करेंगे। करणवीर बोहरा भी उनके साथ परफॉर्म करेंगे। चूंकि श्रीसंत का नाम टॉप कंटेस्टटेंट्स की सूची में आगे है, लिहाजा उनकी पत्नी और घर के लोग काफी नर्वस हैं।
'न्यूज नेशन' के सर्वे के अनुसार, श्रीसंत सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट के तौर पर शो के विजेता बन सकते हैं। दीपिका से उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी। वहीं, दीपक तीसरे नंबर पर रह सकते हैं। सर्वे में श्रीसंत को सर्वाधिक 49 फीसदी वोट मिले, जबकि दीपिका को 38 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया।
सीजन-1 : राहुल रॉय
सीजन-2 : आशुतोष
सीजन-3 : विंदु दारा सिंह
सीजन-4 : श्वेता तिवारी
सीजन-5 : जूही परमार
सीजन-6 : उर्वशी ढोलकिया
सीजन-7 : गौहर खान
सीजन-8 : गौतम गुलाटी
सीजन-9 : प्रिंस नरूला
सीजन-10 : मनवीर गुर्जर
सीजन-11 : शिल्पा शिंदे
बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में लगभग एक घंटा शेष है। कार्यक्रम में होस्ट सलमान खान के अलावा इस खास एपिसोड में कई मेहमान और शख्सियतें पहुंचेंगी। कुछ अपनी मौजूदगी से शो के एपिसोड को खास बनाएंगी, जबकि कुछ के बारे में कहा जा रहा है कि वे घर के भीतर जाएंगी। वहीं, कई कंटेस्टटेंट्स और सेलेब्स अपने परफॉर्मेंस से इवेंट को और भी धमाकेदार बनाएंगे।
बिग बॉस-12 का विनर कौन होगा? हाल ही में यह जानने के लिए 'एचटी' ने एक पोल कराया था। उसके अनुसार, विनर दीपिका कक्कड़ हो सकती हैं, जबकि श्रीसंत दूसरा स्थान और रोमिल तीसरे स्थान पा सकते हैं। दीपिका को 28 फीसदी, श्रीसंत को 25 प्रतिशत, रोमिल और दीपक को क्रमशः 18 फीसदी और 15 फीसदी, जबकि करणवीर को 10 फीसदी वोट मिल सकते हैं। यानी दीपिका और श्रीसंत के बीच कांटे की टक्कर है।
आज (30 दिसंबर) बिग बॉस के सीजन 12 की आखिरी रात है। शो के 5 फाइनलिस्ट्स में से एक कंटेस्टेंट विजेता बनेगा। इनमें दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, रोमिल चौधरी और करण वोहरा शामिल हैं। इन्हीं में से कोई एक विनर चुना जाएगा। इनमें से किसके सिर बिग बॉस के विनर का ताज सजेगा, यह रात नौ बजे के बाद पता लगेगा।
फिनाले में शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ कॉमेडियन भारती उर्फ लल्ली डांस परफॉर्मेंस देंगी। फिनाले से पहले उन दोनों ने इसके लिए जमकर प्रैक्टिस भी की। कलर्स के टि्वटर हैंडल से उसी को लेकर एक ट्वीट शेयर किया गया, जिसमें प्रैक्टिस सेशन की कुछ झलकियां थीं।
बिग बॉस-12 के विजेता को ईनाम में यह ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही 50 लाख रुपए का प्राइज भी विनर को मिलेगा। हिंदुस्तान टाइम्स के हालिया पोल के मुताबिक, लोगों ने सबसे अधिक वोट दीपिका को दिए हैं। उन्हें कुल 28 फीसदी लोगों ने पसंदीदा कंटेस्टटेंट बताया है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीसंत का नाम है।