रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खत्म होने के बाद भी चर्चा में बना हुआ है। शो का कोई ना कोई कंटेस्टेंट कुछ ना कुछ खुलासे कर रहा है। साथ ही ग्रैंड फिनाले से कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड्स में बने हुए हैं। ऐसे में अब रणवीर शौरी और कृतिका मलिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अरमान मलिक की दूसरी वाइफ को किस करते नजर आ रहे हैं। इस पर यूट्यूबर और उनकी पहली वाइफ पायल का रिएक्शन वायरल हो रहा है। शो में विशाल पांडे ने कृतिका की तारीफ की थी तो अरमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। ऐसे में अब इस मामले को लेकर लोगों ने अरमान को घेर लिया है। लोग उनसे जमकर सवाल कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के ग्रैंड फिनाले का वीडियो उस दौरान का है जब शो के होस्ट अनिल कपूर ने कृतिका को घरवालों से विदा लेकर बाहर आने को कहा था। इसके बाद कृतिका उठती हैं और वो रणवीर को शो जीतने के लिए बेस्ट विशेज देती हैं और कहती हैं कि वो ही इस शो को जीतेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। वहीं, कृतिका की बात को सुनने के बाद वो उनके पास जाते हैं और उन्हें गले लगाकर गाल पर किस कर लेते हैं। वहीं, स्टेज पर बैठे अरमान मलिक और पायल इस नजारे को देखते ही रह जाते हैं। उनके चेहरे की हंसी गायब हो जाती है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
अब रणवीर और कृतिका के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये सीन कौन कौन देखा जल्दी बताओ। अरमान मलिका, रणवीर शौरी को थप्पड़ नहीं मारेगा।’ इस पर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘अबे किस किया यार उसने तो।’ दूसरे ने लिखा, ‘कोई किस कर दिया तो अच्छी बात कोई बोल दे भाभी अच्छी लगती है तो गलत है।’ तीसरे ने लिखा, ‘अब मार उसे थप्पड़ तो मानू।’ चौथे ने लिखा, ‘वो विशाल थोड़ी है जो चाटा मारेगा।’ इसके साथ एक अन्य ने लिखा, ‘वाह अरमान वाह, आप करो तो रासलीला हम करे तो कैरेक्टर ढीला।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर अभी तक अरमान की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अरमान क्या करते हैं और वो इस पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है?